मैनचैस्टर, इंग्लैंड में हुए इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में एजे स्टाइल्स, जिंदर महल को हराकर WWE के नए चैंपियन बन गए। पहली बार नॉर्थ अमेरिका के बाहर WWE टाइटल चेंज हुआ है। 2003 में ब्रॉक लैसनर के कर्ट एंगल को हराने के बाद पहली बार स्मैक डाउन में भी टाइटल चेंज हुआ है। अब यहां से "फिनोमिनल" एजे स्टाइल्स के साथ WWE कैसे आगे का सफर तय करेगी? जबकि WWE सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एक मैच के रूप में अगला कदम तय है, एक सवाल यह भी है कि WWE चैंपियनशिप की प्रतिष्ठा को दोबारा बढ़ाने का सबसे अच्छा रास्ता क्या होगा। स्मैकडाउन लाइव पर "मॉर्डर्न डे महाराजा" के कुछ खास न कर पाने के बाद, यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE चीजों को दोबारा सही करने के लिए कैसे प्रयास करेगा। यहां हम इसी स्थिति से निकलने के लिए, WWE चैंपियन के रूप में एजे स्टाइल्स की बुकिंग के 5 तरीकों की बात करने जा रहे हैं
उन्हें हील में बदल दें
एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना, भाग-3
पिछले साल एजे स्टाइल्स के हील में बदलने के बाद उनके और जॉन सीना के बीच दो जबरदस्त मुकाबले हो चुके हैं। भाग 1 में जहां एजे स्टाइल्स, जॉन सीना से बेहतर साबित हुए वहीं भाग 2 में "डॉक्टर ऑफ़ ठगनोमिक्स" ने दहाड़ते हुए वापसी की और 2017 के रॉयल रंबल में फिनोमिनल एजे स्टाइल्स से WWE चैंपियनशिप छीन ली। सीना सब कुछ कर चुके हैं, वो 4 बार के टैग टीम चैंपियन हैं, 5 बार के यूएस चैंपियन हैं और WWE इतिहास के सबसे सफल WWE चैंपियन बनने से सिर्फ एक टाइटल दूर हैं।
केविन ओवंस और सैमी ज़ैन, WWE चैम्पियनशिप पर अपनी जगह तय कर लें
एजे स्टाइल्स, जिंदर महल को टाइटल वापस कर दें
एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा
यह मैच इस साल की शुरुआत में WWE मनी इन द बैंक लैडर मैच के दौरान बड़ी चर्चा में था और अब लगता है कि यह स्टेज एजे स्टाइल्स बनाम शिंसुके नाकामुरा मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपनी वास्तविक प्रतिष्ठा को वापस पाने के लिए किंग ऑफ़ स्ट्रांग स्टाइल को एक मजबूत प्रोग्राम की जरूरत है और उनके लिए फिनोमिनल एजे स्टाइल्स से बेहतर प्रतिद्वंदी और कोई हो ही नहीं सकता है। आख़िरकार फैंस भी इसे देखना चाहते हैं और ये दोनों, न्यू जापान प्रो रैसलिंग के रोमांचकारी रेसल किंगडम मैच में यह दिखा चुके हैं कि वे साथ में क्या कर सकते हैं। यह मैच ऑफ़ द ईयर साबित हो सकता है। WWE को इसके बारे में गंभीरता से सोचना ही चाहिए।