रैसलमेनिया 33 बीत चुका है और अब हमें आगे अपने रोस्टर की ओर देखते हुए बढ़ना है। लिस्ट में हम पहले बाद द बीस्ट, ब्रॉक लैसनर की करेंगे। एक मजेदार मुकाबले में द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने पहली बार रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर गोल्डबर्ग को हराया। वो जैकहैमर पर किक आउट करने वाले पहले स्टार तो बने ही, इसके साथ साथ उन्होंने यूनिवर्सल ख़िताब भी अपने नाम किया। अब सर्वाइवर सीरीज से चली आ रही ब्रॉक लैसनर की फ्यूड खत्म हो चुकी है तो अब उन्हें आगे क्या करना है? वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ मुख्य इवेंट के हिस्सा होंगे, लेकिन उनका विरोधी कौन होगा? ये रहे 5 रैसलर्स जो भविष्य में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं:
#5) रोमन रेन्स
ये मैच अप कोई देखना तो नही चाहता लेकिन इसका होना पक्का है। पिछले मंडे नाईट रॉ पर ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने रोमन रेन्स का नाम लेकर इसके संकेत दे दिए। दोनों स्टार्स रैसलमेनिया पर अंडरटेकर को हरा चुके हैं।
रेन्स बनाम लैसनर का मैच हम रैसलमेनिया 31 पर देख चुके हैं। हालांकि हमे ये पसंद नही क्योंकि यहां पर सैथ रॉलिन्स ने अपना मनी इन द बैंक कैश इन कर के अच्छे मुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया था।
इस बार ऐसा कुछ होने की संभावना नही है। रैसलमेनिया पर अंडरटेकर को रिटायर कर के रोमन रेन्स दर्शकों के दुश्मन नंबर 1 बन गए हैं। ऐसे में बीस्ट के साथ उनकी भिड़ंत बेवकूफी होगी।
वहीं पार्ट टाइमर के पास लम्बे समय तक ख़िताब रहे ये कंपनी के लिए अच्छा नही है।
#4) ब्रौन स्ट्रोमैन
पिछले मंडे नाईट रॉ पर ब्रौन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर का आमना सामना हुआ और वहां पर हमें उनके बीच फ्यूड की एक झलक मिली।
स्ट्रोमैन ने बताया कि पहले रेन्स को देखेंगे और फिर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जाएंगे। द बिग डॉग के हाथों उन्हें वापस एक बार फिर मात खानी पड़े।
लेकिन लैसनर बनाम रेन्स के मैच अप से स्ट्रोमैन बनाम लैसनर का मैच अप ज्यादा दमदार दिख रहा है। रेन्स की तुलना में स्ट्रोमैन लैसनर के खिलाफ ज्यादा अच्छे विकल्प साबित होंगे।
खराब आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के बाद उन्हें एक ख़िताबी शॉट तो मिलना ही चाहिए।
#3) फिन बैलर
चोट से वापसी करने वाले फिन बैलर को एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपिनशिप लड़ने का मौका मिलना चाहिए।उन्हें मौका इसलिए मिलना चाहिए क्योंकि वो कभी ख़िताब नही हारे, बल्कि उन्हें चोट की वजह से उसे छोड़ना पड़ा।
बैलर बनाम लैसनर के मैच को कई दर्शक देखना पसंद करेंगे। यहां पर फेस बनाम हील का मैच बन रहा है। इसकी सही बुकिंग हुई तो मैच रोमांचक ज़रूर बनेगा।
यहां पर समस्या ये है कि लैसनर की तुलना में फिन बैलर बहुत छोटे रैसलर हैं और विंस मैकमैहन नही चाहेंगे कि वो द बीस्ट के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए उतरें।
#2) समोआ जो
मंडे नाईट रॉ पर डेब्यू के बाद से समोआ जो पर कोई काबू नही कर पाया है। लेकिन अभी समस्या ये है कि वो यहां पर बिना किसी फ्यूड के हैं।
मुख्य फ्यूड ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए की जा सकती है। यहां पर समोआ जो और द बीस्ट की रैसलिंग स्टाइल एक जैसी है और इसलिए उनके बीच मुकाबला देखने लायक होगा।
द समोअन सबमिशन मशीन को द बीस्ट के खिलाफ लड़ते देखना दिलचस्प होगा, इससे समोआ जो अपने आप को एक बड़ा स्टार साबित करने में कामयाब होंगे।
#1) एजे स्टाइल्स
अफवाहें है कि विंस मैकमैहन के सुपरस्टार 'शेक अप' में एजे स्टाइल्स मंडे नाईट रॉ का हिस्सा बन जाएंगे। रैसलमेनिया पर शेन मैकमैहन के खिलाफ कमाल का काम करने के बाद एजे स्टाइल्स को मुख्य इवेंट में जगह ज़रूर मिलनी चाहिए।
अगर ऐसा हुआ तो एजे स्टाइल्स मंडे नाईट रॉ में जाते ही बीस्ट को यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए चुनौती देंगे। दो पूर्व IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनश की भिड़ंत तय है।
इस मौके का फायदा उठाकर स्टाइल्स फेस टर्न कर सकते हैं, जिससे उन्हें मिलने वाले चियर्स में काफी इजाफा होगा। भविष्य में यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए स्टाइल्स बनाम लैसनर की भिड़ंत सबसे सही विकल्प है।
लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी