Ad
चोट से वापसी करने वाले फिन बैलर को एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपिनशिप लड़ने का मौका मिलना चाहिए।उन्हें मौका इसलिए मिलना चाहिए क्योंकि वो कभी ख़िताब नही हारे, बल्कि उन्हें चोट की वजह से उसे छोड़ना पड़ा। बैलर बनाम लैसनर के मैच को कई दर्शक देखना पसंद करेंगे। यहां पर फेस बनाम हील का मैच बन रहा है। इसकी सही बुकिंग हुई तो मैच रोमांचक ज़रूर बनेगा। यहां पर समस्या ये है कि लैसनर की तुलना में फिन बैलर बहुत छोटे रैसलर हैं और विंस मैकमैहन नही चाहेंगे कि वो द बीस्ट के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए उतरें।
Edited by Staff Editor