आगे बढ़ रहे क्रिस जेरिको के लिये 5 बुकिंग विकल्प

क्या हम सब थोड़ा समय निकाल कर WWE में क्रिस जेरिको की महानता पर बात कर सकते हैं? आगे बढिए, ज़रा सोचिए। जहाँ पर लाल शो नए यूनिवर्सल चैंपियन के साथ बढ़ रही वहीँ जेरिको सभी का दिल जीतते जा रहे हैं। मैं यहाँ पर सैथ रॉलिन्स, केविन ओवन्स या फिर हमारे नए US चैंपियन रोमन रेन्स का अपमान नहीं कर रहा हूँ। लेकिन जेरिको के कारण मंडे नाईट रॉ दिलचस्प हो रहा है। वे छह बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन हैं, पहले अनडिस्प्यूटेड WWE वर्ल्ड चैंपियन हैं और नौ बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत चुके हैं। वे बिल्कुल सही हील हैं, एक अच्छे विरोधी हैं और बिना किसी चैंपिनशिप के अपना बेहतरीन काम करते जा रहे हैं। 40 वर्षीय रैसलर ये साबित कर रहे हैं कि अच्छी रैसलिंग के लिए आपको किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं है। सभी के चहिते हील के बारे में बात करें तो WWE यहाँ पर अच्छे स्तिथि में है। अभी केवल थोड़े ही पे-पर-व्यू बचे हैं और जेरिको ओवन्स के सच्चे दोस्त के रूप में दिखाए जा रहे हैं, लेकिन इसके अलावा भी उनके लिए आगे कई विकल्प हैं। बचे हुए 2016 के लिए, जेरिको के लिए ये रहे 5 बुकिंग विकल्प: 1. जो कर रहे हैं, उसे करते रहे jericho-stephanie-1475092388-800 जेरिको की ढीठ शैली और अहंकार बिल्कुल तजा दिखाई दे रहे हैं। उनके किरदार पर कई परत चढ़ी हुई है, जिसकी वजह से वे हील रोल में भी दर्शकों के चहिते बने हुए हैं। वे माइक पर अच्छे हैं और रिंग में अच्छा काम करते हैं। चाहे बात सेमी जेन के साथ मुकाबले की हो, या फिर केविन ओवन्स के मैच में दखल देने की। वे बिज़नस के लिए अच्छे हैं। WWE उन्हें यही सब करते रहने दे सकती है और 2017 के लिए उनके बड़ी योजनाएं होंगी। 2. रोमन रेन्स roman-reigns-raw-41116-1475092421-800 मैं उनमें से हूँ जो रोमन रेन्स को US ख़िताब की होड़ में देखना चाहूंगा। रॉ की मौजूदा रॉस्टर में रुसेव रेन्स के ज्यादा विकल्प नहीं है। शेमस आकर उन्हें चुनौती दे सकते हैं, लेकिन दर्शकों को ये पसंद नहीं आएगा। जेरिको के पास विरोधी रैसलर को लोकप्रिय बनाने की अद्भुत काबिलियत है और इस समय रेन्स को इसकी सख्त जरूरत है। जेरिको इसके पहले ऐसा काम डीन एम्ब्रोज़ और बाकि कई रैसलर्स के साथ कर चुके हैं। इसके अलावा इससे मौजूदा चैंपियन को फायदा होगा और जेरिको को ख़िताब के साथ देखने में कोई मुझे ख़ुशी होगी। 3. रॉलिन्स इफ़ेक्ट seth-rollins-1475092465-800 मैंने कभी की सैथ रॉलिन्स के लिए कंपनी की टॉप बेल्ट की कभी वकालत नहीं की है। क्योंकि हाल ही में रॉलिन्स की रिंग में प्रभावशीलता पर सवाल खड़े हुए हैं और ऊपर से उन्हें असुरक्षित रैसलर समझा जाता है, तो कंपनी उन्हें जेरिको के साथ प्रोग्राम में क्यों नहीं लगाएगी। अगर WWE रॉलिन्स को सही में बेबीफेस बनाना चाहती है तो उनका मैच क्रिस जेरिको से करवाना सबसे अच्छा रास्ता है। रॉलिन्स चाहे किसी ओर क्यों न खड़े हों उन्हें हमेशा दर्शकों का प्यार मिलेगा। मैं US चैंपियन रेन्स का प्रमोशन होकर ओवन्स से मुकाबला करते हुए और जेरिको और रॉलिन्स के बीच फिउड देख सकता हूँ। रैसलिंग इसी तरह होनी चाहिए। 4. ओवन्स पर टर्न kevin-owens-espn-1475092508-800 केविन ओवन्स और क्रिस जेरिको के बीच के भाईचारे को कभी न कभी तो खत्म होना ही है। कंपनी इस कहानी को और कितना आगे बढ़ाएगी। आजकल कंपनी में धोखा देना आम बात है इसलिए मुझे यकीन है जल्द से जल्द जेरिको और ओवन्स के बीच भी ऐसा कुछ होने की संभावना है। शायद जेरिको ओवन्स पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए टर्न हो जाएं। इससे ओवन्स बेबीफेस चैंपियन नहीं बनेंगे लेकिन ये स्टोरीलाइन अच्छी है। मैंने कई बार ये कहा है कि ओवन्स बेबीफेस के रूप में हील रूप के मुक़ाबले अच्छे चैंपियन होंगे। शायद जेरिको उन्हें ये चुनने का मौका दे दें। दर्शकों को उनका दोनों रूप पसंद है। 5. स्मैकडाउन में जाना? Smackdown-live एक समय पर WWE के दोनों रॉस्टर्स को बराबर करना पड़ेगा। हम दोनों ब्रैंड के बीच झगड़े की बात कर रहे हैं ऐसे में जेरिको ट्यूसडे नाईट को होनेवाले स्मैकडाउन लाइव में जाकर उसका मोमेंटम बढ़ा सकते हैं। स्मैकडाउन लाइव के पास मजबूत मिडकार्ड नहीं है। जहाँ जेरिको मेन ईवेंट स्टार हैं उन्हें स्मैकडाउन में मिडकार्ड चैंपियन के रूप में दिखाया जा सकता है। वहां पर वे रैंडी ऑर्टन या द मिज़ के साथ मुकाबला कर सकते हैं। हो सकता है कि डेनियल ब्रायन जेरिको के खिलाफ रिंग में वापसी करें। ब्रायन के चोट को ध्यान में रखते हुए उनके लिए हमे एक सुरक्षित रैसलर की ज़रूरत पड़ेगी। कंपनी में केन के अलावा कोई और रैसलर जेरिको से सुरक्षित नहीं है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications