Ad
मैंने कभी की सैथ रॉलिन्स के लिए कंपनी की टॉप बेल्ट की कभी वकालत नहीं की है। क्योंकि हाल ही में रॉलिन्स की रिंग में प्रभावशीलता पर सवाल खड़े हुए हैं और ऊपर से उन्हें असुरक्षित रैसलर समझा जाता है, तो कंपनी उन्हें जेरिको के साथ प्रोग्राम में क्यों नहीं लगाएगी। अगर WWE रॉलिन्स को सही में बेबीफेस बनाना चाहती है तो उनका मैच क्रिस जेरिको से करवाना सबसे अच्छा रास्ता है। रॉलिन्स चाहे किसी ओर क्यों न खड़े हों उन्हें हमेशा दर्शकों का प्यार मिलेगा। मैं US चैंपियन रेन्स का प्रमोशन होकर ओवन्स से मुकाबला करते हुए और जेरिको और रॉलिन्स के बीच फिउड देख सकता हूँ। रैसलिंग इसी तरह होनी चाहिए।
Edited by Staff Editor