Ad
केविन ओवन्स और क्रिस जेरिको के बीच के भाईचारे को कभी न कभी तो खत्म होना ही है। कंपनी इस कहानी को और कितना आगे बढ़ाएगी। आजकल कंपनी में धोखा देना आम बात है इसलिए मुझे यकीन है जल्द से जल्द जेरिको और ओवन्स के बीच भी ऐसा कुछ होने की संभावना है। शायद जेरिको ओवन्स पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए टर्न हो जाएं। इससे ओवन्स बेबीफेस चैंपियन नहीं बनेंगे लेकिन ये स्टोरीलाइन अच्छी है। मैंने कई बार ये कहा है कि ओवन्स बेबीफेस के रूप में हील रूप के मुक़ाबले अच्छे चैंपियन होंगे। शायद जेरिको उन्हें ये चुनने का मौका दे दें। दर्शकों को उनका दोनों रूप पसंद है।
Edited by Staff Editor