TLC के बाद डीन एम्ब्रोज़ के लिए 5 बुकिंग

john-cena-2-600x400-1480637042-800-1480955770-800

खबर है कि 26 दिसंबर 2016 को जॉन सीना मैडिसन स्क्वायर गार्डन में वापसी करेंगे और फिर एजे सीना, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। ऐसा लग रहा है कि स्मैकडाउन लाइव के पास इन तीनों दिग्गजों को लेकर क्या करना चाहिए, मालूम नहीं है। इस मैच में सीना अपना 16 वां ख़िताब जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगे तो वहीँ डीन एम्ब्रोज़ वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं। डीन एम्ब्रोज़ का इस्तेमाल कैसे करना है ये शायद WWE को याद नहीं है। पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा WWE वर्ल्ड चैंपियन के बीच हुए मुकाबले को देखकर ये कहा जा सकता है कि WWE जल्दी से "फेस डैट रन्स द प्लेस" से ख़िताब नहीं लेना चाहती। अब यहाँ पर एम्ब्रोज़ ऐसी स्तिथि में फंस गये हैं जहाँ से किसी भी रैसलर का निकलना मुश्किल होगा। स्मैकडाउन लाइव में टॉप स्टार्स की कमी है और यहाँ पर ज्यादा मेन ईवेंट मुकाबले होने की संभावना कम है। ऐसे में घूम-फिरकर एम्ब्रोज़ वापस स्टाइल्स के बेल्ट के लिए लड़ाई करेंगे। हम जेम्स एल्सवर्थ को इसके लिए शुक्रिया कह सकते हैं। हमे मालूम था कि जिस रैसलर का खिताब से कोई लेना देना नहीं वो रविवार रात को TLC पे-पर-व्यू पर कुछ न कुछ असर ज़रूर डालेगा। अब इस साल का स्मैकडाउन लाइव पे-पर-व्यू खत्म हो चूका है। अब सीधे उनके सामने रॉयल रम्बल है जहाँ पर एजे स्टाइल्स चैंपियन के रूप में सान अंटोनिओ के दर्शकों के सामने जाएंगे। वहां पर वे ख़िताब बचाते हैं या फिर जैसे अफवाहें हैं उनकी भिड़ंत शॉन माइकल्स से होगी, ये देखनेवाली बात है। मैं उम्मीद कर रहा हूँ की वहां पर स्टाइल्स की भिड़ंत सीना से होगी और सीना जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए टेक्सास से बाहर जाएंगे। लेकिन फिर यहाँ और डीन एम्ब्रोज़ दर किनार हो गए। WWE को शील्ड के पूर्व सदस्य के लिए सही विरोधी खोजने की ज़रूरत है। जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ की तिगड़ी टूटने के बाद एम्ब्रोज़ एंटी-हीरो रूप दिखाने लगे हैं। ये रहे TLC के बाद एम्ब्रोज़ के लिए 5 बुकिंग विकल्प: #1 जॉन सीना अगर WWE साल 2017 के शुरू में ही सीना को ख़िताब जितवाना चाहती है तो क्या वे डीन एम्ब्रोज़ को ख़िताब का नंबर एक कंटेंडर बना सकती है? अभी WWE में सीना की स्तिथि में बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, हालांकि 26 दिसंबर को उनका मुकाबला है लेकिन वे टीवी पर वापसी करेंगे या नहीं इसका पक्का नहीं है। हाल ही में गोल्डबर्ग और अंडरटेकर दोनों के इस्तेमाल को लेकर लीडर नाराज़ है और WWE से उनकी ददूरी बनी हुई है। मुझे एम्ब्रोज़ और सीना को एक साथ मैच में देखना पसंद है और इसके पहले भी उन्होंने ये साबित किया है कि वे कमाल का काम कर सकते हैं। दोनों साथ में प्रोमो भी अच्छा करते हैं। सीना एम्ब्रोज़ के लिए सबसे सुरक्षित रैसलर हैं और उन्हें हराकर एम्ब्रोज़ को बहुत बड़ा पुश मिलेगा। #2 बैरन कॉर्बिन baron-corbin-28343225-620x400-1480955807-800 लोन वुल्फ बनाम लूनाटिक फ्रिंज। ये उन मेचों में से एक मैच हो सकता है जिसमे समय के साथ सुधार होता जाये। कॉर्बिन रिकॉर्ड पर हैं क्योंकि उन्होंने कहा था कि वे WWE में पैसा कमाने, ख़िताब जीतने और कंपनी के सबसे अच्छे रैसलर बनने आएं हैं। उन्होंने हर चीज़ अपने अंदाज से की है। चाहे बात डेनियल ब्रायन को तंग करने की हो या फिर सभी नियम तोड़ने की। एम्ब्रोज़ का भी स्क्रू थोड़ा ढीला रहता है। बैरन कॉर्बिन ने पहले डॉल्फ ज़िगलर के साथ अच्छा काम किया है और अभी कैलिस्टो के साथ अच्छा काम कर रहे हैं। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि उनका फिउड एम्ब्रोज़ के साथ भी अच्छा होगा। एम्ब्रोज़ को एक या दो बार हराकर कॉर्बिन वर्ल्ड टाइटल के लिए भी चुनौती दे सकते हैं। ये वैसा फिउड है जिसके बाद उनका भविष्य में सीना से भी मुकाबला हो सकता है। #3 द मिज़ bryan-miz-600x400-1480955672-800 इसे आप कम मत आंकिए। द मिज़ देखते ही देखते स्मैकडाउन लाइव के क्रिस जेरिको बनते जा रहे हैं। मिज़ रिंग में अच्छा काम करते हैं, उनकी माइक स्किल्स अच्छी है और वे अपने विरोधी को बड़ा दिखाते हैं। मैं हमेशा से इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन का फैन रहा हूँ। मुझे लगता है मिज़ को कम आंका जाता है। नीले ब्रैंड में वे एक बहुमूल्य रैसलर हैं। उन्होंने मिडकार्ड को ज़िंदा रखा हुआ है। एम्ब्रोज़ के खिलाफ वो कैसे लड़ेंगे और इसमें मीयर्स कैसी भूमिका निभाएंगी? ये ऐसा फिउड है जिसमें एम्ब्रोज़ से ज्यादा मिज़ को फायदा होगा। लेकिन इस भिड़ंत से दर्शकों का मनोरंजन होगा। मुझे लगता है कभी न कभी मिज़ और डेनियल ब्रायन के बीच भिड़ंत हो सकती है। लेकिम अभी के लिए मिज़ के अगले विरोधी डीन एम्ब्रोज़ होने चाहिए। #4 रैंडी ऑर्टन randy-orton-600x400-1480955616-800 वायट फैमिली के नए सदस्य नीले ब्रैंड की शान बढ़ा रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि एक दिन वाईपर अपने लीडर पर टर्न करेंगे और फिर दोनों के बीच में फिउड होगा। लेकिन अभी के लिए ऑर्टन और ब्रे वायट मिलकर बढ़िया टीम बनाते हैं और उनके साथ ल्यूक हार्पर भी हैं। मुझे मालूम नहीं की ऑर्टन और ब्रे की जोड़ी रॉयल रम्बल तक टिकी रहेगी या नहीं, लेकिन तब तक रैंडी ऑर्टन डीन एम्ब्रोज़ के साथ फिउड कर सकते हैं। ऑर्टन की सबसे अच्छी बात है उनकी विविधता। चाहे वे फेस हो या फिर हील हों, वे हमला कर सकते हैं। मुझे ऐसा भी लगता है कि अगर एम्ब्रोज़ वर्ल्ड टाइटल जीत गए तो ऑर्टन उसके दावेदार बन जाएंगे। दोनों के बीच पहले भी तनाव देखा गया था, लेकिन क्या अब उनकी भिड़ंत होगी? #5 जेम्स एल्सवर्थ edge-ellsworth-659x400-1480955509-800 स्मैकडाउन लाइव के मैस्कॉट की वजह से एम्ब्रोज़ TLC पर अपना WWE वर्ल्ड टाइटल हारें थे और अब वे TLC पर अपने हार का बदला ज़रूर लेना चाहेंगे। ख़िताबी मुकाबले ने एल्सवर्थ मक्खी का काम कर रहे हैं। अब जब एल्सवर्थ ने एक बार स्टाइल्स को लैडर मैच में हराया है और रविवार को उन्होंने स्टाइल्स को ख़िताब जीतने में मदद की, तो अब आगे क्या होगा? एम्ब्रोज़ हर तरीके से अपना बदला लेने की फ़िराक में होंगे। यहाँ पर एल्सवर्थ के रैसलिंग करियर को एक और जीवनदान मिल जाएगा। स्टाइल्स किसी और विरोधी पर चले जाएंगे और फिर एम्ब्रोज़ अपना बदला पूरा कर लेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications