लोन वुल्फ बनाम लूनाटिक फ्रिंज। ये उन मेचों में से एक मैच हो सकता है जिसमे समय के साथ सुधार होता जाये। कॉर्बिन रिकॉर्ड पर हैं क्योंकि उन्होंने कहा था कि वे WWE में पैसा कमाने, ख़िताब जीतने और कंपनी के सबसे अच्छे रैसलर बनने आएं हैं। उन्होंने हर चीज़ अपने अंदाज से की है। चाहे बात डेनियल ब्रायन को तंग करने की हो या फिर सभी नियम तोड़ने की। एम्ब्रोज़ का भी स्क्रू थोड़ा ढीला रहता है। बैरन कॉर्बिन ने पहले डॉल्फ ज़िगलर के साथ अच्छा काम किया है और अभी कैलिस्टो के साथ अच्छा काम कर रहे हैं। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि उनका फिउड एम्ब्रोज़ के साथ भी अच्छा होगा। एम्ब्रोज़ को एक या दो बार हराकर कॉर्बिन वर्ल्ड टाइटल के लिए भी चुनौती दे सकते हैं। ये वैसा फिउड है जिसके बाद उनका भविष्य में सीना से भी मुकाबला हो सकता है।