इसे आप कम मत आंकिए। द मिज़ देखते ही देखते स्मैकडाउन लाइव के क्रिस जेरिको बनते जा रहे हैं। मिज़ रिंग में अच्छा काम करते हैं, उनकी माइक स्किल्स अच्छी है और वे अपने विरोधी को बड़ा दिखाते हैं। मैं हमेशा से इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन का फैन रहा हूँ। मुझे लगता है मिज़ को कम आंका जाता है। नीले ब्रैंड में वे एक बहुमूल्य रैसलर हैं। उन्होंने मिडकार्ड को ज़िंदा रखा हुआ है। एम्ब्रोज़ के खिलाफ वो कैसे लड़ेंगे और इसमें मीयर्स कैसी भूमिका निभाएंगी? ये ऐसा फिउड है जिसमें एम्ब्रोज़ से ज्यादा मिज़ को फायदा होगा। लेकिन इस भिड़ंत से दर्शकों का मनोरंजन होगा। मुझे लगता है कभी न कभी मिज़ और डेनियल ब्रायन के बीच भिड़ंत हो सकती है। लेकिम अभी के लिए मिज़ के अगले विरोधी डीन एम्ब्रोज़ होने चाहिए।
Edited by Staff Editor