स्मैकडाउन लाइव के मैस्कॉट की वजह से एम्ब्रोज़ TLC पर अपना WWE वर्ल्ड टाइटल हारें थे और अब वे TLC पर अपने हार का बदला ज़रूर लेना चाहेंगे। ख़िताबी मुकाबले ने एल्सवर्थ मक्खी का काम कर रहे हैं। अब जब एल्सवर्थ ने एक बार स्टाइल्स को लैडर मैच में हराया है और रविवार को उन्होंने स्टाइल्स को ख़िताब जीतने में मदद की, तो अब आगे क्या होगा? एम्ब्रोज़ हर तरीके से अपना बदला लेने की फ़िराक में होंगे। यहाँ पर एल्सवर्थ के रैसलिंग करियर को एक और जीवनदान मिल जाएगा। स्टाइल्स किसी और विरोधी पर चले जाएंगे और फिर एम्ब्रोज़ अपना बदला पूरा कर लेंगे।
Edited by Staff Editor