WWE में वापिस आने के बाद गोल्डबर्ग के लिए 5 संभावित बुकिंग्स

WWE 2K17 के ट्रेलर में जब से गोल्डबर्ग को देखा गया है, तब से ही WWE यूनिवर्स में उनको लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। उन्होंने रिंग में आने से पहले ही अपने विरोधी के बारे में हिंट दें दी। ज़्यादातर फैंस के मुताबिक उनका इशारा ब्रॉक लैसनर की तरफ था, जिनके साथ उनका अंतिम मुक़ाबला 12 साल पहले हुआ था। पॉल हेमन द्वारा गोल्डबर्ग को चैलेंज देने के बाद WWE में वापसी का ऐलान खुद बिल गोल्डबर्ग ने किया। अब यह बात साफ हो गई है कि सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मुक़ाबला देखने को मिलेगा। जैसा कि सब जानते है कि गोल्डबर्ग काफी कम समय के लिए WWE में वापस आए है, तो नज़र डालते है लैसनर के बाद गोल्डबर्ग के लिए संभावित बुकिंग पर। 1- समोआ जो samoa-1476816412-800 (1) इस समय सबको समाओ जो का मेन रोस्टर में आने का इंतज़ार है। वो मौजूदा समय में NXT में काफी अच्छा कर रहे है और इसके साथ ही उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है । वो काफी फिट है, इसके साथ ही उनकी तकनीक अच्छी है और वो माइक के साथ भी अच्छा कम करते है। फिन बैलर के मेन रोस्टर में जाने से, इस समय NXT चैंपियनशिप को थोड़ा लंबे समय के लिए बढ़ाया जा रहा है। जो ने चैंपियनशिप के लिए पहले बैलर और अब शिनसूके नाकामूरा के साथ शानदार काम किया है। हालांकि जब समाओ जो मेन रोस्टर में डैब्यू करेंगे, तो उन्हें एक स्ट्रॉंग विरोधी चाहिए होगा, जिसका एग्रेशन बिल्कुल उनके जैसा हो। 1998 तक गोल्डबर्ग की WCW में एक स्ट्रीक थी, जोकि काफी खतरनाक थी। इसके अलावा WWE में भी वो एक मोंस्टर के रूप में नज़र आए और उनसे उन्होंने अपनी खराब तकनीक को भी छुपाया था । यह कहानी काफी दिलचस्प हो सकती है और इसमें एक्शन और डोमिनेंस की कोई कमी नहीं होगी। यह बात सब जानते है कि इतनी जल्दी समाओ जो को WWE चैंपियनशिप के लिए बुक नहीं किया जाएगा। एजे स्टाइल्स के मौजूदा सफलता ने यह बात साबित की है कि यहाँ दूसरे प्रोमोशन से आए सुपरस्टार भी सफल हो सकते है। हालांकि गोल्डबर्ग के साथ कहानी में आने से जो को काफी फायदा मिलेगा। यहाँ यह बात जरूर बतानी होगी कि समाओ जो हील के रूप में काफी अच्छा काम कर सकते है। 2- क्लब के लीडर 1club-1476816646-800 (1) जिसने भी पहले कभी ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को पहले देखा था, वो उनके टैग टीम डिवीजन में बुकिंग देखकर सबको काफी हैरानी हुई होगी । सबसे ज्यादा वो न्यू डे के हाथों हार झेलते रहे है। अप्रैल 2011 में डैब्यू के बाद से अथॉरिटी ने उन्हें पीछे ही रखा है, लेकिन शुरुआत में ऐसा नहीं था। वो ना सिर्फ टैग टीम गोल्ड जीतने में नाकाम रहे, बल्कि उनका गिमिक भी किसी को प्रभावित नहीं कर पाया। उनके लिए सबसे अच्छा था NJPW में जहां वो बुलेट क्लब का मेम्बर थे। उसके बाद से क्लब कई खो सा गया है। एजे स्टाइल्स के मेन रोस्टर में जाने से और फिन बैलर के हील बनने के चांस अभी कम है, इसलिए रॉ में वो अकेले पद गए है और उन्हें अब एक लीडर की जरूरत है। गोल्डबर्ग 12 साल बाद वापस आ रहे है और उन्हें न्यू एरा के काम करने के तरीके का कोई भी आइडिया नहीं है । वो क्लब को एक नए मुकाम पर ले जाते है। जो लेगेसी गोल्डबर्ग की है, उससे वो क्लब को इस डिवीजन में खतरनाक टीम में से एक बना दें। क्लब को लीडर की जरूरत है और गोल्डबर्ग इस भूमिका में आ सकता है गैलोज और एंडरसन कभी भी इतने खतरनाक नहीं लगे और जिस तरह की एंटरेंस गोल्डबर्ग की है, अगर वो एंडरसन और गैलोज को काफी मदद मिल सकती है। हील गोल्डबर्ग के जुड़ने के साथ ही गैलोज और एंडरसन भी हील के किरदार में घुस जाएंगे और इससे आगे वो कामयाब हो सकते है । 3- ट्रिपल एच को गिराना triple-h-1476816878-800 29 अगस्त 2016 को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वें मैच के दौरान रॉ में ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर सब चौंक गए। ट्रिपल एच ने उस मैच में दखल देकर सैथ रॉलिंस को पेडिग्री दी और केविन ओवंस को नया चैम्पियन बनाया। उस हादसे के बाद से स्टेफनी अब तक गेम की हरकत का ब्योरा नहीं दें पाई है कि आखिर क्यों उन्होंने ऐसा किया। एक तरफ मिक फोली है, जोकि क्राउड़ से जुड़े रहते है और अपने समय में WWE उन्हें संभाल नहीं पा रही थी। फोली की निडरता की वजह से ही उन्हें क्राउड़ की तरफ से इतना अच्छा रिस्पोंस मिलता था। दूसरी तरफ ट्रिपल एच थे, जोकि हील के किरदार के लिए जाने जाते थे। अथॉरिटी के खत्म होने के बाद से ट्रिपल एच रॉ में अपना नाम नहीं बना पाए। इसलिए इन दोनों के बीच टकराव तो होना ही है। मिक फोली अब रिंग में लड़ने के काबिल नहीं रहे है और इसलिए उन्होंने ऐसे सुपरस्टार की वापसी कराई है, जोकि ट्रिपल एच का डटकर सामना कर सकता है और उन्हें हरा भी सकता है। ट्रिपल एच और गोल्डबर्ग आखिरी बार 2003 में हुए फॉरगिवन में आमने सामने आए थे, जहां गोल्डबर्ग की वजह से ट्रिपल एच को WWE चैंपियनशिप मैच हारना पड़ा था। उस मैच की शर्त यह थी कि अगर गोल्डबर्ग हारते है, तो उन्हें रिटायर होना पड़ेगा। गोल्डबर्ग ने ना सिर्फ वो मैच जीता, बल्कि उन्होंने ट्रिपल एच को सर्वाइवर सीरीज में हुए रीमैच में भी हराया था। आर्ममैगेडन में गोल्डबर्ग चैम्पियनशिप हार गए थे। उस हार के बावजूद इन दोनों के बीच दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। गर ऐसा होता है, तो फैंस को स्टिंग की याद आएगी, क्योंकि WWE उनका रन भी ऐसा ही कुछ रहा था। गोल्डबर्ग अपने बदले के लिए हंटर से नहीं भिड़ेंगे, बल्कि वो मिक फोली की तरफ से इस मैच में उतरेंगे। इस मैच के होने पर यह बात देखनी होगी कि स्टेफनी किसकी तरफ होती है। उनकी वजह से गोल्डबर्ग मैच हार सकते है और फोली की जगह एक बार अथॉरिटी सत्ता में आ जाएगी। इस बात के होने के चांस बहुत ही कम है और गोल्डबर्ग की जगह हमें सैथ रॉलिंस देखने को मिल सकते है। इन दोनों की कहानी में फैंस को ज्यादा मज़ा आएगा। 4- सिजेरो और सेमी जेन जैसे बेबीफेस को गिराना sami-1476817473-800 गोल्डबर्ग को वापसी के बाद जबर्दस्त समर्थन मिला, लेकिन इस बात के पूरे चांस है कि वो यहाँ से जाते समय विलन बनकर जाए। उनके विलन बनने से उन्हें काफी मदद मिलेगी। यह बात बहुत बार कही जा चुकी है कि गोल्डबर्ग को रिंग के अंदर डोमिनेस के लिए जाना जाता है। बिना चैंपियनशिप के लीलड़े वो यहां पूरे रोस्टर पर अपनी चमकभिखेर सकते है। उनकी उम्र के बावजूद, उनमें काफी हिम्मत बाकी है और वो अपने स्लोगन पर ही आगे बढ़ेंगे कि अगला कौन? वो वहाँ पर कनाडा के फैंस के चहेते सेमी जेन के खिलाफ जा सकते है। यह बात तो सब जानते है कि सेमी जेन और गोल्डबर्ग का कोई मुक़ाबला नहीं है, लेकिन इससे सेमी जेन को भी अच्छी कहानी मिल सकती है। सेमी जेन को ध्वस्त करने के बाद वो सिजेरो के पास जा सकते है और एक और ऐसी स्टोरीलाइन बना सकते है जिसका कोई मतलब ना हो। एक तरफ एक ऐसा रैसलर होगा, जिसने पिछले 12 सालों में एक भी मैच नहीं लड़ा और दूसरी तरफ क्राउड़ के चहेते। गोल्डबर्ग की अलग ही स्ट्रीक है और वो तकनीक पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। अगर वो जीत जाते है, तो एक बात साबित हो जाएगी कि उनके लिए उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। मिड कार्ड टैलंट को मारने के बाद वो रोमन रेंस से भी भिड़ सकते है। रेंस उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते है और वो उनकी तरह मजबूत भी हौ और उनका इतिहास भी गोल्डबर्ग जैसा ही है। दोनों का बेस्ट मूव भी स्पियर ही है। दर्शकों के लिए यह मैच काफी रोमांचक होगा। शील्ड के आने के बाद से रेंस को हर तरह का समर्थन मिला है और इसी के साथ उन्होंने रिंग में काफी अच्छा काम भी किया है। अगर रेंस आगे जाकर गोल्डबर्ग को हराने में कामयाब हो जाते है। मौजूदा समय में उन्हें हील बनाने पर चर्चा हो रही है और WWE इसमें देरी कर रही है। रेंस निशित ही गोल्डबर्ग को रौक सकते है, यह बात कहना मुश्किल है कि उन्हें क्राउड़ की तरफ से कैसा समर्थन मिलेगा क्योंकि वो गोल्डबर्ग को रेंस के हाथों हारते नहीं देखना चाहेंगे। 1 – ब्रॉक लैसनर brock-1476817749-800 यह बात पहले कही जा चुकी है शायद कि गोल्डबर्ग वापसी के बाद एक ही मैच लड़ेंगे और वो लड़ाई होगी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ। इस मैच का ऐलान सर्वाइवर सीरीज के लिए हो चुका है और दोनों के इतिहास को देखते हुए इस मैच में मज़ा भी आएगा। लैसनर ने न सिर्फ अंडरटेकर की स्ट्रीक को तोड़ा, बल्कि इस साल समरस्लैम में उन्होंने रैंडी ऑर्टन को गंभीर चोट भी दी। उसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर शेन मैकमैहन को f5 भी दिया। इसलिए इस मैच के लिए सबकी रोमांचकता बढ़ गई है। गोल्डबर्ग ने अपने वीडियो गेम को प्रोमोट करते हुए लगातार लैसनर पर हमला बोला है और वापसी के बाद वो उनके साथ हील के रूप में लड़ सकते है। लैसनर इस समय काफी खतरनाक है और उन्हें एक ऐसा विरोधी चाहिए, जो उन्हें और पॉल हेमन को जमीन पर ला सके। यह काम गोल्डबर्ग से अच्छा कौन कर सकता है। इस मैच में लैसनर के जीतने की उम्मीद है और इसके ही दोनों का हिसाब भी पूरा हो जाएगा, बाकी इनकी स्टोरी को किस तरह आगे बढ़ाया जाता है, यह देखना दिलचस्प होगा। लेखक- तिरथा, अनुवादक- मयंक मेहता