29 अगस्त 2016 को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वें मैच के दौरान रॉ में ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर सब चौंक गए। ट्रिपल एच ने उस मैच में दखल देकर सैथ रॉलिंस को पेडिग्री दी और केविन ओवंस को नया चैम्पियन बनाया। उस हादसे के बाद से स्टेफनी अब तक गेम की हरकत का ब्योरा नहीं दें पाई है कि आखिर क्यों उन्होंने ऐसा किया। एक तरफ मिक फोली है, जोकि क्राउड़ से जुड़े रहते है और अपने समय में WWE उन्हें संभाल नहीं पा रही थी। फोली की निडरता की वजह से ही उन्हें क्राउड़ की तरफ से इतना अच्छा रिस्पोंस मिलता था। दूसरी तरफ ट्रिपल एच थे, जोकि हील के किरदार के लिए जाने जाते थे। अथॉरिटी के खत्म होने के बाद से ट्रिपल एच रॉ में अपना नाम नहीं बना पाए। इसलिए इन दोनों के बीच टकराव तो होना ही है। मिक फोली अब रिंग में लड़ने के काबिल नहीं रहे है और इसलिए उन्होंने ऐसे सुपरस्टार की वापसी कराई है, जोकि ट्रिपल एच का डटकर सामना कर सकता है और उन्हें हरा भी सकता है। ट्रिपल एच और गोल्डबर्ग आखिरी बार 2003 में हुए फॉरगिवन में आमने सामने आए थे, जहां गोल्डबर्ग की वजह से ट्रिपल एच को WWE चैंपियनशिप मैच हारना पड़ा था। उस मैच की शर्त यह थी कि अगर गोल्डबर्ग हारते है, तो उन्हें रिटायर होना पड़ेगा। गोल्डबर्ग ने ना सिर्फ वो मैच जीता, बल्कि उन्होंने ट्रिपल एच को सर्वाइवर सीरीज में हुए रीमैच में भी हराया था। आर्ममैगेडन में गोल्डबर्ग चैम्पियनशिप हार गए थे। उस हार के बावजूद इन दोनों के बीच दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। गर ऐसा होता है, तो फैंस को स्टिंग की याद आएगी, क्योंकि WWE उनका रन भी ऐसा ही कुछ रहा था। गोल्डबर्ग अपने बदले के लिए हंटर से नहीं भिड़ेंगे, बल्कि वो मिक फोली की तरफ से इस मैच में उतरेंगे। इस मैच के होने पर यह बात देखनी होगी कि स्टेफनी किसकी तरफ होती है। उनकी वजह से गोल्डबर्ग मैच हार सकते है और फोली की जगह एक बार अथॉरिटी सत्ता में आ जाएगी। इस बात के होने के चांस बहुत ही कम है और गोल्डबर्ग की जगह हमें सैथ रॉलिंस देखने को मिल सकते है। इन दोनों की कहानी में फैंस को ज्यादा मज़ा आएगा।