गोल्डबर्ग को वापसी के बाद जबर्दस्त समर्थन मिला, लेकिन इस बात के पूरे चांस है कि वो यहाँ से जाते समय विलन बनकर जाए। उनके विलन बनने से उन्हें काफी मदद मिलेगी।
यह बात बहुत बार कही जा चुकी है कि गोल्डबर्ग को रिंग के अंदर डोमिनेस के लिए जाना जाता है। बिना चैंपियनशिप के लीलड़े वो यहां पूरे रोस्टर पर अपनी चमकभिखेर सकते है।
उनकी उम्र के बावजूद, उनमें काफी हिम्मत बाकी है और वो अपने स्लोगन पर ही आगे बढ़ेंगे कि अगला कौन? वो वहाँ पर कनाडा के फैंस के चहेते सेमी जेन के खिलाफ जा सकते है।
यह बात तो सब जानते है कि सेमी जेन और गोल्डबर्ग का कोई मुक़ाबला नहीं है, लेकिन इससे सेमी जेन को भी अच्छी कहानी मिल सकती है।
सेमी जेन को ध्वस्त करने के बाद वो सिजेरो के पास जा सकते है और एक और ऐसी स्टोरीलाइन बना सकते है जिसका कोई मतलब ना हो। एक तरफ एक ऐसा रैसलर होगा, जिसने पिछले 12 सालों में एक भी मैच नहीं लड़ा और दूसरी तरफ क्राउड़ के चहेते। गोल्डबर्ग की अलग ही स्ट्रीक है और वो तकनीक पर ज्यादा ध्यान नहीं देते।
अगर वो जीत जाते है, तो एक बात साबित हो जाएगी कि उनके लिए उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। मिड कार्ड टैलंट को मारने के बाद वो रोमन रेंस से भी भिड़ सकते है।
रेंस उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते है और वो उनकी तरह मजबूत भी हौ और उनका इतिहास भी गोल्डबर्ग जैसा ही है। दोनों का बेस्ट मूव भी स्पियर ही है।
दर्शकों के लिए यह मैच काफी रोमांचक होगा। शील्ड के आने के बाद से रेंस को हर तरह का समर्थन मिला है और इसी के साथ उन्होंने रिंग में काफी अच्छा काम भी किया है।
अगर रेंस आगे जाकर गोल्डबर्ग को हराने में कामयाब हो जाते है। मौजूदा समय में उन्हें हील बनाने पर चर्चा हो रही है और WWE इसमें देरी कर रही है।
रेंस निशित ही गोल्डबर्ग को रौक सकते है, यह बात कहना मुश्किल है कि उन्हें क्राउड़ की तरफ से कैसा समर्थन मिलेगा क्योंकि वो गोल्डबर्ग को रेंस के हाथों हारते नहीं देखना चाहेंगे।