यह बात पहले कही जा चुकी है शायद कि गोल्डबर्ग वापसी के बाद एक ही मैच लड़ेंगे और वो लड़ाई होगी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ। इस मैच का ऐलान सर्वाइवर सीरीज के लिए हो चुका है और दोनों के इतिहास को देखते हुए इस मैच में मज़ा भी आएगा। लैसनर ने न सिर्फ अंडरटेकर की स्ट्रीक को तोड़ा, बल्कि इस साल समरस्लैम में उन्होंने रैंडी ऑर्टन को गंभीर चोट भी दी। उसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर शेन मैकमैहन को f5 भी दिया। इसलिए इस मैच के लिए सबकी रोमांचकता बढ़ गई है। गोल्डबर्ग ने अपने वीडियो गेम को प्रोमोट करते हुए लगातार लैसनर पर हमला बोला है और वापसी के बाद वो उनके साथ हील के रूप में लड़ सकते है। लैसनर इस समय काफी खतरनाक है और उन्हें एक ऐसा विरोधी चाहिए, जो उन्हें और पॉल हेमन को जमीन पर ला सके। यह काम गोल्डबर्ग से अच्छा कौन कर सकता है। इस मैच में लैसनर के जीतने की उम्मीद है और इसके ही दोनों का हिसाब भी पूरा हो जाएगा, बाकी इनकी स्टोरी को किस तरह आगे बढ़ाया जाता है, यह देखना दिलचस्प होगा। लेखक- तिरथा, अनुवादक- मयंक मेहता