3. उनका हील टर्न
पिछले कुछ सालों में जॉन सीना ने कई लम्बे ब्रेक लिए हैं लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने नए स्टार्स को आगे बढ़ाया है। इससे WWE की समस्या ये है कि उनके पास कोई हील सुपरस्टार नहीं बचेगा और तब जॉन सीना को हील बनाया जाएगा। इससे जॉन सीना की मर्चनडाइज़ और उनके द्वारा मेक ए विश फाउंडेशन के आंकड़ों में कमी आएगी क्योंकि WWE के पास नए स्टार्स नहीं होंगे। इसके बाद सीना के पास हील किरदार निभाने की छूट होगी और ऐसा उन्होंने कभी नहीं किया। ये देखने वाली बात होगी कि सीना का हील रूप किससे फिउड करता है। क्या वो डेडमैन, द अंडरटेकर से उलझेंगे या फिर जैसे रोमन रेन्स के साथ उनके मैच हुए वैसा कुछ देखने मिलेगा। उनके हील टर्न को दर्शक पसंद करते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी, लेकिन फिलहाल यही कदम WWE के लिए अच्छा होगा।