2. 17 वां वर्ल्ड चैंपियनशिप ख़िताब
बैकलैश पर जिंदर महल ने रैसलिंग जगत को चौंकाते हुए रैंडी ऑर्टन को हराया और WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। उसके बाद से जिंदर महल ने पहले बैरन कॉर्बिन और फिर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपना ख़िताब सफलतापूर्वक बचाया है। इस बार वापस हैल इन ए सैल पर जिंदर महल अपना WWE चैंपियनशिप बचाने के लिए द आर्टिस्ट, शिंस्के नाकामुरा से भिड़ंत होगी। वहां पर अगर नाकामुरा की जीत हुई तो जॉन सीना जैसे किसी स्टार को सामने आकर उनसे मुकाबला करना चाहिए। सीना ने पहले बताया है कि वो नाकामुरा के साथ 5 स्टार मैच लड़ सकते हैं। एक बात तो पक्की है कि कंपनी छोड़ने के पहले WWE सीना को उनका 17 वां ख़िताब जीतने का मौका ज़रूर देना चाहेंगे। इसके साथ ही सीना रिकॉर्ड बनाएंगे और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करेंगे।
Edited by Staff Editor