#4 द डीमन किंग
अपने मेन रोस्टर एंट्री के पहले ही महीने में उन्होंने रोमन और सैथ रॉलिन्स को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। उस समय उन्हें एक जबरदस्त पुश मिल रहा था लेकिन एक चोट ने इस पुश पर अल्प विराम लगा दिया। वो जबसे वापस आये हैं तबसे ब्रे वायट, रोमन और केन के हाथों हार ही पाते रहे हैं। इसकी जगह पर जब वो डीमन किंग के अवतार में आते हैं तो वो हारते नहीं है। क्या हो अगर ये इस रूप में आए और विंस के चहेते रैसलर के साथ एक मैच हो?
Edited by Staff Editor