ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच एक बार फिर मुकाबला हुआ और इस मुकाबले में एक बार फिर रोमन रेंस की हार हुई। ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। हमारे ख्याल से रोमन रेंस को रीमैच की जरूरत नहीं है। ऐसी आशंका है कि भविष्य में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच फिर से मुकाबला हो सकता है, लेकिन फिलहाल रोमन रेंस को रोस्टर पर नई फिउड की जरुरत है। इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं रोमन रेंस की बुकिंग के 5 विकल्प पर।
बैरन कॉर्बिन बनाम रोमन रेंस
सुपरस्टार शेक-अप के बाद रोस्टर पर हमें नई फिउड देखने को मिलती है। सुपरस्टार्स शेकअप के बाद बैरन कॉर्बिन रॉ में ड्रॉफ्ट कर दिए गए हैं। पूर्व यूनाइटेड स्टेट चैंपियन बैरन कॉर्बिन पिछले साल मनी इन द बैंक के विजेता रहे हैं, ऐसे में वह रोमन रेंस के साथ आसानी से मुकाबले में शामिल हो सकते हैं। मनी इन द बैंक हारने के बाद बैरन कॉर्बिन अपना रास्ता खुद बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं और रॉ पर होने के कारण वह निश्चित रुप से रोमन रेंस के साथ फिउड में शामिल हो सकते हैं।
बैकलैश की शर्त
बैकलैश पीपीवी पर रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर की जगह समोआ जो और रोमन रेंस के बीच मुकाबला तय है। इससे पहले ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर समोआ जो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे। बैकलैश पीपीवी पर होने वाले सिंगल्स मुकाबले में एक दिलचस्प शर्त जोड़ी जा सकती है - वो यह कि ये मुकाबला जीतने वाला ब्रॉक लैसनर को आगे चुनौती देगा। अगर रोमन यहां जीत हासिल करते हैं तो वह लैसनर से एक आखिर बार मुकाबले करें लेकिन अगर समोआ जीते तो वह लैसनर के अगले शिकार बने।
बॉबी लैश्ले बनाम रोमन रेंस
पिछले कुछ महीनों से बॉबी लैश्ले के WWE में आने की अटकलों का दौर चल रहा था और आखिर में उन्होंने WWE में वापसी कर ली। बॉबी लैश्ले के MMA बैकग्राउंड को देखते हुए वह भविष्य में ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। लेकिन इससे पहले रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला कराया जा सकता है और इस मुकाबले की शर्त आने वाले दिनों में लैसनर से मुकाबला करने की हो। हमारे ख्याल से यह दिलचस्प हो सकता है।
मनी इन द बैंक
रोमन रेंस मनी इन द बैंक पीपीवी पर ब्रीफकेस मुकाबले में आसानी से शामिल हो सकते हैं और एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती दे सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ महीनों से रोमन रेंस कंपनी में अपनी पोजिशन को लेकर लड़ रहे हैं लेकिन समरस्लैम से पहले मनी इन द बैंक पर अच्छी वापसी कर सकते हैं और लैसनर को एक और चैंपियनशिप के चैलेंज कर सकते हैं।
रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर (समरस्लैम)
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी पर एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें फिर से रोमन रेंस क हार हुई। लैसनर के कंपनी में वापस रुकने के बाद रोमन रेंस को समोआ जो के साथ फिउड में शिफ्ट कर दिया गया है। इस मुकाबले से रोमन एक बार फिर से द बीस्ट के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबा कर सकते हैं, लेकिन इस बार लैसनर के साथ उनका फाइनल मुकाबला होना चाहिए और यह मुकाबला समरस्लैम पर आसानी से बुक किया जा सकता है। लेखक: फिलिपा मेरी, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव