स्मैकडाउन लाइव पर मूव कर दिया जाए
Ad
इसमें कोई शक नहीं है कि समोआ जो एक भरोसेमंद और टैलेंटड सुपरस्टार हैं, जो मेन इवेंट के किसी भी शो पर आने की क्षमता रखते हैं। इस समय रॉ के मेन इवेंट पर पर सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, द मिज, वायट और बैलर के साथ सीना और लैसनर भी शामिल हैं। ऐसे में WWE को समोआ जो को रॉ पर रखने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। उनके टैलेंट का सही यूज करने के लिए उन्हें स्मैकडाउन लाइव पर मूव कर देना चाहिए। इससे स्मैकडाउन को स्टार पावर की कमी को पूरा में थोड़ी मदद मिलेगी।
Edited by Staff Editor