ये कहना कि रविवार को सैथ रॉलिन्स का मुकाबला फीका रहा, उन्हें कम आंकना होगा। एक समय था जब द आर्किटेक्ट बिना दखल के अपना कोई मैच नहीं जीत सकते थे और आज यही बात यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स पर भी लागू होती है। अगर आप मेरे और स्पोर्ट्सकीड़ा पर मेरे साथ लेखक सारा हिर्श की बातें सुनेंगे तो आपको मालूम होगा की केविन ओवन्स ओवन्स के साथ सैथ रॉलिंग की जैसी बुकिंग की गयी उससे हम दोनों नाराज़ हैं। ये पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऐसी स्तिथि में हैं जहाँ पर अगर वो ओवन्स को हरा भी दे तो भी चैंपियन नहीं बन सकता। ये 16 वां मौका है जब रॉलिन्स ने ख़िताब के लिए मुकाबला किया। इससे पता चलता है कि वे कितने अच्छे हैं। मुझे लगता है कि रॉलिन्स की जैसी मौजूदा स्तिथि है, उससे अच्छी स्तिथि उनकी होनी चाहिए थी। 220 दिनों तक कंपनी को अपने कंधों पर लेकर आगे बढ़्नेवाले रॉलिन्स के लिए इससे अच्छा होना चाहिए था। हम सब जानते थे की क्रिस जेरिको, ओवन्स की मदद के लिए रिंग में ज़रूर आएंगे। इससे ओवन्स की जगह WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप ने बरकरार रही। अब जब कंपनी हैल इन ए शैल के आगे बढ़ चुकी है, तो आर्किटेक्ट के पास वापस सब ठीक करने का मौका है। WWE उन्हें आगे किस तरह बुक करेगी? ये रहे सैथ रॉलिन्स को भविष्य में बुक करने के 5 तरीके: #1 क्रिस जेरिको रॉलिन्स अपना बदला पूरा करने के लिए इनसे तो भिड़ेंगे ही। इसका सबूत हमे हैल इन ए शैल के पे-पर-व्यू पर भी मिल चूका है। मैं इंतज़ार कर रहा हूँ की कब जेरिको ओवन्स पर टर्न होंगे और ख़िताब की मांग करेंगे। जेरिको अभी रिंग में सबसे अच्छा काम कर रहे हैं। उनका मैच मेरी उम्मीदों पर खरा उतरा। इस दखल ने ओवन्स की कोई मदद नही की बल्कि 2017 के लिए जेरिको और ओवन्स के फिउड के लिए रास्ता बना दिया। #2 रुसेव बल्गेरियाई रुसेव हैल इन ए शैल पर अपना मैच हार गए थे। अब उनके पास रोमन रेन्स को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने का कोई और मौका नहीं है। रुसेव उन रैसलर्स में से हैं जिन्हें ख़िताब के लिए मौका मिलना चाहिए। उन्हें ये मौका 2017 में ज़रूर मिलेगा। क्या वे रॉयल रम्बल जीत सकते हैं? लेकिन तबतक रॉलिन्स ही उनके लिए सबसे सही प्रतिद्वंदी हैं। जब तक उनके साथ लाना है तबतक उन्हें सभी मेन इवेंट पर देखना पसंद करेंगे। #3 रोमन रेन्स रॉ रॉस्टर में गहराई की कमी है, इसलिए इन दोनों की भिड़ंत की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। इसके अलावा दोनों ओवन्स और जेरिको का सामना करने के लिए दोनों इकट्ठे भी हो सकते हैं। चाहे कोई भी रास्ता हो, रॉलिन्स को ख़िताब चाहिए। दोनों का इतिहास, दुश्मनी, एक दूसरे के लिए सम्मान इस मैच को खास बनाते हैं। दर्शक वापस शील्ड को इक्कठा होते हुए देखना पसंद करेगी। #4 एजे स्टाइल्स ब्रैंड के बीच हो रहे मुकाबले में मैं इन दोनों की भिड़ंत देखना बहुत पसंद करूँगा। स्टाइल्स जहाँ स्मैकडाउन लाइव के सबसे अच्छे रिंग परफ़ॉर्मर हैं तो वहीँ रॉलिन्स भी रॉ के सबसे अच्छे रिंग परफॉर्मर हैं। ये भिड़ंत हमने पहले नहीं देखी है और जब तक क्रॉस ब्रैंड दुश्मनी की बात हो रही है तबतक हमें इनके बीच मुकाबला देखना है। क्या रॉलिन्स वापस एक बार WWE ख़िताब के लिए चुनौती दे सकते हैं? शायद ऐसा सर्वाइवर सीरीज पर हो जाये। मैं ऐसे मैच के होने की संभावना खोज रहा हूँ। #5 ट्रिपल एच WWE के COO ने हैल इन ए शैल पर वापसी नहीं की, इसका मतलब वे बी सीधे अगले साल ही शो पर दिखाई देंगे। लेकिन अगले महीने WWE "टीचर बनाम स्टूडेंट" के मैच को छोड़ रही है। यहाँ पर एक सवाल और खड़ा होता है, की क्या ये गुत्थी सुलझेगी? रॉलिन्स और ट्रिपल एच के बीच मुकाबले की पेशकश पिछले साल हुई थी, लेकिन रॉलिन्स के चोटिल होने के कारण ये संभव नहीं हुआ। इसे अभी होना चाहिए। यहाँ पर ट्रिपल एच का सैथ रॉलिन्स पर टर्न होने का असर कम होता जा रहा है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी