रॉ रॉस्टर में गहराई की कमी है, इसलिए इन दोनों की भिड़ंत की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। इसके अलावा दोनों ओवन्स और जेरिको का सामना करने के लिए दोनों इकट्ठे भी हो सकते हैं। चाहे कोई भी रास्ता हो, रॉलिन्स को ख़िताब चाहिए। दोनों का इतिहास, दुश्मनी, एक दूसरे के लिए सम्मान इस मैच को खास बनाते हैं। दर्शक वापस शील्ड को इक्कठा होते हुए देखना पसंद करेगी।
Edited by Staff Editor