ब्रैंड के बीच हो रहे मुकाबले में मैं इन दोनों की भिड़ंत देखना बहुत पसंद करूँगा। स्टाइल्स जहाँ स्मैकडाउन लाइव के सबसे अच्छे रिंग परफ़ॉर्मर हैं तो वहीँ रॉलिन्स भी रॉ के सबसे अच्छे रिंग परफॉर्मर हैं। ये भिड़ंत हमने पहले नहीं देखी है और जब तक क्रॉस ब्रैंड दुश्मनी की बात हो रही है तबतक हमें इनके बीच मुकाबला देखना है। क्या रॉलिन्स वापस एक बार WWE ख़िताब के लिए चुनौती दे सकते हैं? शायद ऐसा सर्वाइवर सीरीज पर हो जाये। मैं ऐसे मैच के होने की संभावना खोज रहा हूँ।
Edited by Staff Editor