WWE के COO ने हैल इन ए शैल पर वापसी नहीं की, इसका मतलब वे बी सीधे अगले साल ही शो पर दिखाई देंगे। लेकिन अगले महीने WWE "टीचर बनाम स्टूडेंट" के मैच को छोड़ रही है। यहाँ पर एक सवाल और खड़ा होता है, की क्या ये गुत्थी सुलझेगी? रॉलिन्स और ट्रिपल एच के बीच मुकाबले की पेशकश पिछले साल हुई थी, लेकिन रॉलिन्स के चोटिल होने के कारण ये संभव नहीं हुआ। इसे अभी होना चाहिए। यहाँ पर ट्रिपल एच का सैथ रॉलिन्स पर टर्न होने का असर कम होता जा रहा है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor