Ad
साल 2008 में क्रिस जेरिको और शॉन माइकल्स के बीच जो कहानी चली थी, उसने साबित किया था कि यह दोनों कितने अच्छे है और किस तरह एक कहानी होनी चाहिए। हमने जैक ब्रिसको आर डोरी फ़ंक जूनियर, रिक फ्लेयर और रिकी स्टीमबोट और द रॉक और स्टीव ऑस्टिन के बीच की कहानी देखी है। मौजूदा समय में जेरिको काफी अच्छा काम कर रहे है और माइकल्स के वापिस आने के बाद यह कहानी सब देखना चाहेंगे। अगर यह होता है, तो प्रोफेशनल रैसलिंग में होने वाली यह शानदार दुश्मनी में से एक है।
Edited by Staff Editor