Ad
इंटरनेशनल स्टार और मौजूदा NXT चैम्पियन शिनसूके नाकामूरा मेन रोस्टर में आने के बाद अगर उन्हें शॉन माइकल्स के साथ लड़ने को मिल जाए, तो उनके लिए इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। निश्चित ही जब वो मेन रोस्टर में आएंगे तो उन्हें टाइटल के लिए मौका जरूर मिलेगा और WWE का NXT के टैलंट को रॉ और स्मैकडाउन में लाने का दाव सही साबित हुआ। लेकिन क्या नाकामूरा और माइकल्स के बीच मैच हो पाएगा? लेखक- डीएम लेविन, अनवद्क- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor