5 बुकिंग्स जिससे स्मैकडाउन लाइव और बेहतर शो बन सकता है

आज कल स्मैकडाउन काफी चर्चा में है। ब्लू ब्रैंड को काफी अच्छे से लीड कर रहे हैं शेन मैकमैहन और फैंस के चहेते डेनियल ब्रायन। इस रोस्टर में ज्यादा सुपरस्टार्स नहीं है, फिर भी यहाँ कुछ शानदार मैच देखने को मिल रहे है और इसके साथ ही इस ब्रैंड के दोनों पे-पर-व्यू हिट साबित हुए थे। डेनियल ब्रायन से अच्छा स्टार्स को मोटिवेट करना किसी को नहीं आता है और वो सबसे अच्छा प्रदर्शन कराने में भी सक्षम है। स्मैकडाउन के एक्सक्लूजिव पे-पर-व्यू कई बार रॉ से भी बेहतर साबित हुए है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण हाल में खत्म हुआ नो मर्सी पे-पर-व्यू था, जिसकी शुरुआत मेन इवेंट के मैच के साथ हुई। क्रिएटिविटी की हमेशा ही प्रशंसा होती है और WWE आने वाले समय में स्मैकडाउन में ऐसी कुछ बुकिंग्स कर सकती है। 1- नए टैलंट 3-1476973272-800 (1) यह बात अलग है कि हमें स्मैकडाउन लाइव में कुछ रोमांचक मैच देखने को मिल रहे है, लेकिन इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता कि ब्रैंड में टैलंट की कमी है। इस समय पूर्व और मौजूदा इंडी रैसलर्स से बात की जा रही है और हो सकता है हमें स्मैकडाउन में कुछ नए फेस देखने को मिले। क्या पता हमें NXT स्टार्स समाओ जो और शिनसूके नाकामुरा स्मैकडाउन में आकर रैंडी ऑर्टन, डीन एम्ब्रोज़ और जॉन सीना जैसे स्टार्स को चैलेंज कर सकते है। इसे ना सिर्फ क्राउड़ पसंद करेगा, बल्कि ब्लू रोस्टर में नए हील भी देखने को मिलेंगे। 2- राइनो और हीथ स्लेटर Vs ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन 5-1476973224-800 (1) स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप बुकिंग्स को संभाल के इस्तेमाल किया जाना चाहिए, क्योंकि इस रोस्टर में काफी सारी टैग टीम है। इस समय एक ही टैग टीम है, जिसके ऊपर विश्वास किया जा सकता है और वो है द उसोज़, लेकिन जिस तरह की बुकिंग्स उन्हें हाल में मिल रही है उससे कोई भी खुश नहीं है। ल्यूक हार्पर अब वापिस आ चुके है और डेनियल ब्रायन कुछ अलग कर सकते है और मौजूदा चैम्पियन राइनो और स्लेटर का मैच हार्पर और रोवन की जोड़ी के साथ करा सकते है। अगर यह दोनों टैग टीम चैम्पियन बनते है, तो इनके लीडर ब्रे वायट को भी सिंगल्स प्रतियोगिता में अच्छी बुकिंग मिल सकती है। इसके शुरुआत सर्वाइवर सीरीज से हो सकती है, जहां रोवन और हार्पर की जोड़ी बेस्ट टैग टीम बनकर निकलती है और उसके बाद उन्हें यह मौका मिले। 3- अपोलो क्रूज vs मिज vs डॉल्फ जिगलर (इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप) 4-1476973322-800 इस रोस्टर में टैलंट को ग्रूम करने का एक ही तरीका है और वो है उन्हें मिड कार्ड में लाया जाए और उन्हें वहाँ चैम्पियन बनाया जाए, साथ ही में इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि वो क्राउड़ के साथ जुड़ रहे है या नहीं। एक बार ऐसा हो जाए, तो उन्हें एक सीढ़ी ऊपर भेजा जाए। उन्हें टॉप लेवल पर अच्छा कोम्पीटीशन दिया जाए और उसके बाद यह बड़े स्टार्स बन सकते है। ऐसा ही कुछ अपोलो क्रूज के साथ भी किया जा सकता है। उनके अंदर एक अच्छे रैसलर्स की सारी काबिलियत है, उन्हें अब इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए सीन में डाला जा सकता है और फ्यूचर के लिए उन्हें तैयार किया जाए। इस बीच मिज और डॉल्फ जिगलर को ना भूल जाए। क्यों ना इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया जाए? WWE की सबसे कीमती टाइटल के लिए फैंस के तीनों चहेते आमने सामने। 4- ब्रे वायट vs एजे स्टाइल्स 2-1476973372-800 (1) WWE ने अगर कोई बुकिंग आज तक अच्छी नहीं की, तो वो है ब्रे वायट की। ब्रैंड स्पलिट के बाद भी ब्रे की किस्मत नहीं बदली और हाल में वो रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी में थे, लेकिन उनकी स्टोरीलाइन एक दम बेकार थी। ल्यूक हार्पर के वापिस आने से उनके लिए थोड़ी चीजें बदली है, लेकिन इससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ है। यह समय ब्रे को टाइटल के लिए आगे बढ़ाने के लिए बिल्कुल सही है और उससे उनके अंदर का टैलंट भी बाहर आएगा। एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ और जॉन सीना के साथ फ्रेश कहानी निभाई, उसके बाद वो उसे ही आगे बढ़ा रहे है। ब्रे को मौका यहाँ मिल सकता है और वो चैम्पियन भी बन सकते है। इस मैच के लिए फैंस भी काफी उत्साहित है। 5- जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन 1-1476973439-800 इस मैच के लिए WWE फैंस कितने उत्साहित होंगे यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है। यह एक ऐसा मैच है, जिसे कि फैंस हर समय देखना चाहेंगे। यह दिखाता है कि यह दोनों मैच में कितनी जान फूंकते है। अगर यह दोनों एक बार फिर WWE चैंपियनशिप के लिए आमने सामने आए तो ? जॉन सीना उस मैच में रैंडी ऑर्टन को सिंगल्स मैच में हराकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है। लेखक- श्रीधर, अनुवादक- मयंक मेहता