बतिस्ता ने WWE में जनवरी 2014 को बेबीफेस के रूप में वापसी की थी, जिसके बाद वो हील के रूप में आना चाहते थे। चार वर्षों में अपने पहले मैच में उन्होंने रॉयल रंबल में 29 लोगों को हराकर जीत हासिल की थी। फैंस की प्रतिक्रिया: पिट्सबर्ग के क्राउड द्वारा इन सभी बातों को काफी कम पसंद किया जा गया था, जिसमें सभी बतिस्ता के खिलाफ थे, वहीं रे मिस्टीरियो की 30वीं एंट्री से नाखुश थे और डेनियल ब्रायन के मैच में शामिल नहीं होने की खबर से बेहद नाराज थे। वैकल्पिक विजेता: डेनियल ब्रायन के अलावा और कौन? द रॉक और स्टीव ऑस्टिन के दिनों में, यैस मूवमेंट के लीडर को यूनीवर्सली WWE का सबसे बेहतरीन सुपरस्टार माना जाता था। वहीं आखिरी में उन्होंने रैसलमेनिया 30 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को हराया था।