Ad

रैंडी ऑर्टन ने 23वें स्पॉट पर एंट्री की थी, जिसमें उन्होंने रोमन रेंस को एलिमिनेट करने से पहले 20 मिनट बिताए थे और वहीं द अनपॉपुलर ने 30वें स्पॉट पर एंट्री की और रॉयल रंबल 2017 में जीत हासिल की। फैंस की प्रतिक्रिया: फैंस कि प्रतिक्रिया काफी सहायक थी, वहीं सैन एंटोनियो के क्राउड के सहयोग को काफी शुक्रगुजर भी किया गया, रेंस को सपोर्ट करने के लिए, जबकि वो मैच के लिए प्रचारित भी नहीं किए गए थे और जीतने जा रहे थे। वैकल्पिक विजेता: ब्रे वायट के मनिया मैच से काफी लोग निराश थे और वहीं हार्पर भी मेन इवेंट में चले गए थे, ताकि वो वायट फैमिली ट्रिपल थ्रैट को ग्रैंड स्टेज तक ले जा सकें। लेखक- डैनीहार्ट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor