केन के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन भी बैठ गए
Ad
रॉ के एपिसोड पर ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच हुआ मैच काफी सामान्य था। हमें जिस तरह से मैच की उम्मीद थी वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। यह एक समय व्यर्थ करने वाला मैच था। मैच के दौरान स्ट्रोमैन ने टेबल के ऊपर केन को पॉवरस्लैम केन को पॉवरस्लैम्ब दिया लेकिन उसके बाद जो हुआ वह थोड़ा सा मजाकिया था। केन जब रिंग में बैठे थे तभी स्ट्रामैन भी रिंग में उठकर बैठ गए और उनकी तरफ देखने लगे। मैच के दौरान दोनों सुपरस्टार काफी गुस्से में थे, लेकिन ये गुस्सा मैच को शानदार बनाने के लिए नाकाम था। लेखक: मैथ्यू पैक, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor