जेसन अभी तक मैच में नहीं थे
अनाउंसर इस बात से काफी हैरान थे कि समोआ जो कि म्यूजिक की जेसन जॉर्डन का म्यूजिक बज गया, क्योंकि समोआ जो, सैथ रॉलिंस के साथ मैच के लिए तय थे। सैथ रॉलिंस पहले से ही रिंग में मौजूद थे। जोजो के लिए यह काफी मुश्किल स्थिति थी कि उन्होंने समोआ जो की जेसन को रॉलिंस के लिए प्रतिद्वंदी चुना, लेकिन उन्हें पता है कि इन सारी चीजों से कैसे निपटना है। हालांकि जल्द ही समोआ जो बाहर आ गए।
Edited by Staff Editor