फिन बैलर का ब्लड निकलना
रॉ के इस एपिसोड पर फिन बैलर बनाम कर्टिस एक्सल और बो डलास के बीच फिउड हुई। कर्टिस एक्सल और बो डलास जब फिन पर भारी पड़ रहे थे तभी NXT सुपरस्टार हिडियो इटामी ने रिंग में डेब्यू कर फिन की मदद की। लेकिन मैच के दौरान जब कर्टिस ने फिन पर फोरआर्म स्मैश मारा तब फिन के गर्दन के नीचें चेस्ट के पास ब्लड देखा गया, इसके अलावा कर्टिस एक्सल के चेहरे पर भी ब्लड देखा गया।
Edited by Staff Editor