#4 बुकर टी के बॉक्सिंग ज्ञान का बचाव करना
मंडे नाइट रॉ पर बुकर टी अक्सर दूसरे विषयों पर भी चर्चा करते हैं। लेकिन जब भी बुकर टी कुछ गलत कहते हैं तो उनके साथी कमेंटेटर उनकी गलती निकालने से पीछे नहीं हटते।
इसलिए जब बुकर टी ने समोआ जो के "साउथपॉ राइट हैंड जैब्स" का जिक्र किया तो उनका मजाक बनाया गया लेकिन दरअसल उन्होंने सही कहा था। कोरी ने उनसे तुंरन्त साउथपॉ राइट हैंड जैब्स के बारे में पूछा जैसे उन्हें उसके बारे में कुछ पता ही न हो।
कमज़ोर हाथ से किये गए हमले को जैब कहा जाता है। इसलिए बाएं हाथ के समोआ जो के लिए दाहिने हाथ से हमला जैब होता है। यहां पर कोरी ग्रेव्स गलत थे और बुकर टी सही थे।
Edited by Staff Editor