#3 नियमों का पालन करना
अगर WWE क्रिसमस के दिन कोई मैच करवा रही है तो उस मैच में क्रिसमस की अहमियत ज़रूर दिखाई जानी चाहिए। "34 वें स्ट्रीटफाइट में द मिरिकल" गिमिक का इस्तेमाल 6 मैन क्रूज़रवेट टैग टीम मैच में किया गया।
त्योहार के इस सीजन में कुकी शीट्स, तोहफें और यहां तक कि क्रिसमस ट्री को मैच में हथियारों की तरह इस्तेमाल किया गया। यहां पर खराब बात ये रही कि अधिकतर समय चार रैसलर्स स्ट्रीट फाइट नियमों का पालन नहीं कर पाएं। यहां पर वो कुछ भी कर सकते थे लेकिन फिर भी टैग हासिल करने के लिए सभी चुप चाप खड़े रहे।
Edited by Staff Editor