#3 "बम्प" नहीं कहते
Ad
WWE के आनाउंसर की सूची में ऐसे कई शब्द है जिनका इस्तेमाल प्रतिबंधित है। वो लोग "हील", "बेबीफेस" और "बेल्ट" जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचते हैं। उसी लिस्ट में एक और शब्द है बम्प लेकिन पिछली रात मुख्य इवेंट में इसका कई बार इस्तेमाल किया गया।
सैथ रॉलिंस ने शेमस को गिलोटिन लेग ड्राप दिया जिससे वो फ्लोर पर जा गिरे जिसपर माइकल कोल ने उसे "अगली बम्प" कहा और फिर तुरन्त गलती सुधारते हुए "फॉल" कहा।
माइकल कोल को ये छोटी गलती जल्द से जल्द सुधारनी पड़ी।
Edited by Staff Editor