#2 हमले का कोई मतलब नहीं था
Ad
रॉ में आने के बाद जेसन जॉर्डन ने कोई बड़ा काम नहीं किया है। कल के मैच के बाद उन्होंने जिस तरह से समोआ जो पर हमला किया उसका कोई मतलब नहीं बनता।
भले ही जेसन जॉर्डन, समोआ जो और रोमन रेन्स दोनों को पसंद नहीं करते लेकिन एक साथ दोनों से उलझना भी सही कदम नहीं था।
जेसन जॉर्डन के मैच के बाद समोआ जो ने रोमन रेन्स पर हमला किया और फिर जॉर्डन ने जो को सुप्लेक्स दे दिया। लेकिन इसके तुरंत बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन ने जॉर्डन को सुपरमैन पंच दे दिया जिससे वो ढेर हो गए।
केवल इतना ही नहीं बैकस्टेज समोआ जो ने जेसन जॉर्डन से अपना बदला लिया।
Edited by Staff Editor