WWE का एलिमिनेशन चैम्बर पीपीवी अब केवल दो हफ्ते दूर हैं और इसे लेकर रेड ब्रैंड ने कमर कस ली है। इस हफ्ते के शो में हमने पीपीवी की ओर कहानी को आगे बढ़ते देखा और साथ ही साथ हमें शानदार रैसलिंग भी देखने मिली। अधिकतर मैचेस औसत के ऊपर रहे और ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा किया गया जानलेवा हमला सबसे खास चीज़ रही। रॉ में इस मॉन्स्टर का काम सभी को काफी पसंद आ रहा है।
ऐसा ज़रूरी नहीं कि एक अच्छे शो में कोई गलती न हो। इस शो में भी काफी गलतियां देखने मिली। यहां पर हम ऐसी ही कुछ लम्हों का जिक्र करेंगे जहां रैसलर्स से गलती हुई।
#5 सवाल या जवाब
कर्ट एंगल को स्क्रीन पर देखकर हमेशा खुशी होती है। वो एक लेजेंड हैं और अपना करियर खत्म होने के बाद भी WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा हैं ये देखकर खुशी हो रही है। उनके प्रति इस प्यार के बावजूद हम उनकी गलती को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते।
यहां पर उनसे छोटी सी गलती हुई लेकिन उसका भी जिक्र किया जाएगा। सैथ रॉलिंस को मुख्य इवेंट का हिस्सा बनाए जाने के लिए उन्होंने दर्शकों की राय पूछी। लेकिन उनका सवाल, गलती से जवाब के रूप में बदल गया। दर्शक भी सैथ रॉलिंस को मुख्य इवेंट के 5 वे मैच का हिस्सा बनते देखना चाहते थे।