#4 ब्रॉन के गिटार स्किल्स
ब्रॉन स्ट्रोमैन कमाल के हैं। WWE जब भी उन्हें किसी मजेदार स्थिति में डालती हैं वो उसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं। चाहे कोई गाड़ी तोड़नी हो, एलेक्सा ब्लिस पर लाइन मारना हो या फिर किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को तोड़ना हो। स्ट्रोमैन ने साबित किया है कि वो WWE के MVP हैं।
इलायस के म्यूजिकल सेगमेंट के जवाब में ब्रॉन स्ट्रोमैन गिटार की जगह बास ले आएं। पहले ऐसा लगा कि उन्होंने इंस्ट्रूमेंट को गलत तरीक़े से पकड़ा है लेकिन जैसे ही उन्होंने स्ट्रिंग को पकड़ा वो टूट गया जिससे हम समझ गए कि उन्हें इसे बजाना नहीं आता। इसे केवल मजेदार बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था।
हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अंत मे उन्होंने बास को इलायस के ऊपर मारकर तोड़ दिया।
Edited by Staff Editor