#1 रेफरी पर आरोप लगाना
Ad
Ad
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ का अंत थोड़ा विवादास्पद रहा। ब्रे वायट को दो रैसलर्स ने एक साथ पिन किया। फिन बैलर और सैथ रॉलिंस दोनों ने ईटर को द वर्ल्ड का एक-एक पैर पकड़कर एकसाथ पिन किया। रेफरी ने इसपर तीन काउंट किये और मैच का अंत करवाया। ये अंत बेहद विवादास्पद रहा क्योंकि यहां कोई साफ विजेता नहीं था।
WWE हमेशा कहती हैं कि रेफरी का निर्णय अंतिम होता है तो यहां रेफरी काउंट करने से इंकार नहीं कर सकता था? एलिमिनेशन चैम्बर के लिए एक स्थान रिक्त थी और उसके लिए दो विजेता चुने गए। अंत मे कर्ट एंगल ने बताया कि बैलर और रॉलिंस दोनों एलिमिनेशन चैम्बर का हिस्सा होंगे।
लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor