कॉलिंग स्पॉट्स
जॉन सीना अपनी जनरेशन के रिंग के अंदर के सबसे बेहतरीन परफॉर्मर में से एक हैं, लेकिन उन्हें बिजनेस में सबसे ज्यादा नोटोरियस स्पॉट में से एक माना जाता है। वहीं रिंग में ज्यादा लोगों की मौजूदगी से भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, जोकि रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में आपको देखने को मिल जाएगा। दरअसल जब मेन इवेंट मैच खत्म हुआ था, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अखिरी में जॉन सीना और इलायस को बहुत बुरी तरह पॉवरस्लैम दिया था। रिंग के अंदर ही जॉन सीना ने सभी के सामने कहा था कि मॉन्स्टर अमंग मैन को अपना समय लेने दो। वाकई में वो काफी बेहतरीन मोमेंट था, जब जॉन ने वो बात दोबारा दोहराई, जिसके बाद ब्रॉन शांत हो गए थे।
Edited by Staff Editor