नाया ने बोला झूठ
नाया जैक्स के पास एलिनिमेश चैंबर के पे-पर-व्यू में जाने का बहुत अच्छा मौका है। दरअसल अगर उन्होंने असुका को हराया तो, वो रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में तीसरे प्रतियोगी के रूप में शामिल हो जाएंगी। उन्होंने क्विक स्क्वैश में जीतने के बाद 'द एक्सप्रेस ऑफ टुमोरो' के खिलाफ माइक पर कुछ उल्टा कहा था। दरअसल नाया ने बड़े ही अलग अंदाज में कहा कि असुका मुझे हरा नहीं पाएंगी, जबकि ये कहना बेकार है। पहली बात जो आप सभी को पता होनी चाहिए कि असुका की रॉ और NXT दोनों में ही काफी लंबी स्ट्रीक हैं। दूसरी ये कि नाया और असुका का सामना हो चुका है और असुका के पास अभी भी अनडिफिटेड स्ट्रीक हैं, जैक्स की कही हुई किसी भी बात का असुका पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला। रैसलमेनिया के इतने नजदीक आने के बाद भी असुका एलिमिनेशन चैंबर में अपनी स्ट्रीक्स को खत्म नहीं होने देंगी।