ए जैब एट बुकर टी
बुकर टी और कोरी ग्रेव्स के बीच WWE फ्लैगशिप प्रोग्राम में काफी बेहस हुई थी, जिसके बाद उनकी ट्विटर पर भी लगातार बहस जारी रही। एनाउंस टीम ने देखा कि बेली ने जब एंट्री की, तो उसी दौरान कोरी ने कोच की तरफ एक कमेंट किया था। दरअसल जॉनाथन कोचमैन को कहा जा रहा था कि उन्हें ऑफ्टरनून रेडियो में भेजा जाएगा। लेकिन ये इशारा लग रहा था कि बुकर टी के लिए था। वहीं इस लड़ाई का कोई मतलब नहीं बनता अगर वो वहां पैसो के लिए काम करते हैं तो? ये सब रिंग में ही खत्म नहीं होगा और ना ही वो WWE के बाहर किसी भी इवेंट की प्लानिंग कर रहे हैं। वो दोनों ही एक दूसरे को नापसंद करते हैं और हम सभी के लिए काम करते हैं। हालांकि अाशा करते हैं कि हमें पूरी तरह पता लगे कि दोनों ही हमेशा इतना क्यों लड़ते रहते हैं। दरअसल ये अच्छी बात है कि बुकर का अपना एक रेडियो शो है। लेखक - मिच निकोलसन, अनुवादक - मोहिनी भदौरिया