WWE RAW, 1 जनवरी 2018: शो पर हुई 5 गलतियां

WWE के फ्लैगशिप शो मंडे नाइट रॉ ने साल 2018 की शानदार शुरुआत की। नए साल में हमें समोआ जो और रोमन रेन्स के बीच बेहतरीन मैच देखने मिला लेकिन फिर भी शो में कई गलतियां देखने मिली।

ब्रॉन स्ट्रोमैन लगातार हीथ स्लेटर और रायनो को पावरस्लैम देते रहे तो वहीं फिन बैलर ने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ मिलकर अपनी टीम बनाई। ये शो की अच्छी बातें थी।

जहां तक शो की बुरी बातों का जिक्र हैं, यहां पर हमें वो भी देखने मिले। जिसमें मैट हार्डी के एक से अधिक रूप और बुकर टी की गलतियां देखने मिली। ये रही इस हफ्ते के रॉ में हुई 5 बड़ी गलतियां।

#5 हीथ स्लेटर ने रैसलिंग नहीं की

शो की पहली गलती एंट्रेंस पर ही हुई। ब्रॉन स्ट्रोमैन रायनो की चुनौती का जवाब देने रिंग में आ चुके थे। रायनो अपने साथी हीथ स्लेटर और राइनो अपने साथी हीथ स्लेटर को दिखाना चाहते थे कि असली ताकत किसे कहते हैं।

लेकिन जोजो ने यहां पर गलती कर डाली। उन्होंने माइक पर आनाउंस किया कि हीथ स्लेटर वहां लड़ने वाले हैं और राइनो केवल वहां मौजूद होंगे।

एंट्रेंस पर हीथ स्लेटर का थीम सॉन्ग बजा था जिसके बाद सभी ने एंट्री की, इस वजह से शायद उन्हें गलतफहमी हो गयी हों।

#4 लाखों मैट हार्डी

अपोलो क्रूज के खिलाफ एक अच्छे मुकाबले के बाद ब्रे वायट रिंग में खड़े होकर मैट हार्डी का प्रोमो देखने लगे। हैरानी की बात है कि मैट हार्डी का वोकन गिमिक इतना आगे बढ़ चुका है।

मैट ने ब्रे वायट को बताया कि वो WWE को वोकन यूनिवर्स में बदलने जा रहे हैं। उन्होंने बताया की वो ब्रे वायट और सिस्टर एबीगेल दोनों को डिलीट कर देंगे। इसके बाद वो हंसने लगे जैसा वो अक्सर हंसते हैं। जिसके बाद स्क्रीन पर उनके चेहरे के मल्टीपल स्क्रीन दिखने लगे।

#3 गोल्डस्ट और क्रूज़रवेट?

एंजो अमोरो के क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच में जब आखिरी समय बदलाव करना पड़ा तो ड्रू गुलक और अारिया डेवरी का सामना करने के लिए एक बड़ा टैग टीम पार्टनर मिला।

गोल्डस्ट, सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ मिलकर रिंग में उतरें। लेकिन बाकी क्रूज़रवेट स्टार्स के 205 पाउंड वजन की तुलना में उनका वजन 232 पाउंड था।

क्रूजरवेट और 205 लाइव के नियमों को अगर हम किनारे कर भी दें तो गोल्डस्ट का किरदार ऐसा है जिसका कंपनी सही इस्तेमाल नहीं कर पाई। इस वजह से उन्हें किसी भी स्टार के खिलाफ टैग टीम पार्टनर बना दिया जाता है।

#2 बुकर टी की गलती पकड़ी गई

बुकर टी जो आजकल डेव मेल्टज़र की बराबरी करना चाहते हैं उन्होंने शो के दौरान थोड़ी गलतियां कर दी।पहली गलती उनसे तब हुई जब उन्होंने कहा ब्रॉक लैसनर का सामना होगा ब्रॉक लैसनर से। जिसके बाद वो खुद हंसने लगे। उन्हें लगा कि उनकी ये बात काफी मज़ाकिया है।

इसपर माइकल कोल भी थोड़ा हंसे लेकिन फिर उन्होंने अपने आप को संभाल लिया। इसके अलावा बुकर टी ने सिक्स मैन टैग टीम मैच के समय कहा कि कर्टिस एक्सल और बो डैलस दोनों सेकंड जनरेशन स्टार हैं, लेकिन दरअसल दोनों थर्ड जनरेशन स्टार हैं।

#1 टाइटल को गलत तरीके से पकड़ा

शो के आखिरी सैगमेंट में ढेर सारी गलतियां देखने मिली। पहले तो पॉल हेमन के प्रोमो को देखकर ऐसा लगा कि वो थोड़ी जल्दी में थे। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन आखिरी सैगमेंट में गायब थे।

हालांकि बैकस्टेज उनके और केन के बीच एक सैगमेंट था जिसमें उन्होंने केन का साथ देने से इंकार कर दिया। फिर आखिरी सेगमेंट में जब लैसनर और केन टकराएं तब लैसनर अपना ख़िताब उठाने गए और उन्होंने ख़िताब को गलत तरीके से पकड़ा हुआ था।

लेखक: मैथ्यू पैक, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications