#4 लाखों मैट हार्डी
अपोलो क्रूज के खिलाफ एक अच्छे मुकाबले के बाद ब्रे वायट रिंग में खड़े होकर मैट हार्डी का प्रोमो देखने लगे। हैरानी की बात है कि मैट हार्डी का वोकन गिमिक इतना आगे बढ़ चुका है।
मैट ने ब्रे वायट को बताया कि वो WWE को वोकन यूनिवर्स में बदलने जा रहे हैं। उन्होंने बताया की वो ब्रे वायट और सिस्टर एबीगेल दोनों को डिलीट कर देंगे। इसके बाद वो हंसने लगे जैसा वो अक्सर हंसते हैं। जिसके बाद स्क्रीन पर उनके चेहरे के मल्टीपल स्क्रीन दिखने लगे।
Edited by Staff Editor