#3 गोल्डस्ट और क्रूज़रवेट?
एंजो अमोरो के क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच में जब आखिरी समय बदलाव करना पड़ा तो ड्रू गुलक और अारिया डेवरी का सामना करने के लिए एक बड़ा टैग टीम पार्टनर मिला।
गोल्डस्ट, सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ मिलकर रिंग में उतरें। लेकिन बाकी क्रूज़रवेट स्टार्स के 205 पाउंड वजन की तुलना में उनका वजन 232 पाउंड था।
क्रूजरवेट और 205 लाइव के नियमों को अगर हम किनारे कर भी दें तो गोल्डस्ट का किरदार ऐसा है जिसका कंपनी सही इस्तेमाल नहीं कर पाई। इस वजह से उन्हें किसी भी स्टार के खिलाफ टैग टीम पार्टनर बना दिया जाता है।
Edited by Staff Editor