#2 बुकर टी की गलती पकड़ी गई
बुकर टी जो आजकल डेव मेल्टज़र की बराबरी करना चाहते हैं उन्होंने शो के दौरान थोड़ी गलतियां कर दी।पहली गलती उनसे तब हुई जब उन्होंने कहा ब्रॉक लैसनर का सामना होगा ब्रॉक लैसनर से। जिसके बाद वो खुद हंसने लगे। उन्हें लगा कि उनकी ये बात काफी मज़ाकिया है।
इसपर माइकल कोल भी थोड़ा हंसे लेकिन फिर उन्होंने अपने आप को संभाल लिया। इसके अलावा बुकर टी ने सिक्स मैन टैग टीम मैच के समय कहा कि कर्टिस एक्सल और बो डैलस दोनों सेकंड जनरेशन स्टार हैं, लेकिन दरअसल दोनों थर्ड जनरेशन स्टार हैं।
Edited by Staff Editor