#3 नो-लुक इंटरव्यू
रॉ के बीचो-बीच चल रहे ब्रान स्ट्रोमैन के इंटरव्यू पर एकाग्र हो पाना काफी कठिन था क्योंकि इसके पीछे कुछ आश्चर्यजनक कारण थे और वो यह कि उन्होंने अपनी आंखे कभी नही खोली थी। उन्होंने सबसे पहले इसे किक ऑफ किया जब वो कैमरा के सामने आए और इस दौरान वो अंधे रूप से चार्ली करुसो पर गिरे नहीं। स्ट्रोमैन से पूछा गया कि जब जेसन जॉर्डन ने कहा कि वो आपसे नही डरते हैं तो इस पर आपका क्या रिस्पांस है तो स्ट्रोमैन ने कहा कि यही चीज तो कर्ट एंगल के पुत्र को सबसे अलग बनाती है। जितनी जल्दी शार्ट इंटरव्यू खत्म हुआ स्ट्रोमैन आंखे खोले बिना एरिया को लेकर काफी उत्सुक थे। यह साफ नही है कि उन्होंने अपनी आंखे कब खोली लेकिन जो स्टोरी चल रही है वो यह है कि ब्रान ने यह इंटरव्यू नींद में दिया था।
Edited by Staff Editor