WWE रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी नो मर्सी लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में हुआ। इस पीपीवी की खास बात यह रही कि शो की शुुरुआत और अंत चैंपियनशिप मैच के साथ हुआ और इन दोनों ही मैचों में चैंपियंस किसी तरह अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहे। इसके अलावा नेविल को छोड़कर सभी सुपरस्टार ने अपने टाइटल का सफलता पूर्वक बचाव किया।
इसमें कोई शक नहीं है कि WWE का यह पीपीवी काफी सफल और शानदार था,लेकिन ऐसा नहीं है कि शो पर गलतियां नहीं हई हैं, शो पर कई सारी गलतियां देखने को मिली। इसी कड़ी में हम WWE नो मर्सी पीपीवी के शो पर हुई 5 बड़ी गलतियां लेकर आएं हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन का खून निकलना
1 / 5
NEXT
Published 26 Sep 2017, 10:18 IST