WWE Smackdown Live, 29 नवंबर 2016: शो में हुई गलतियाँ और खराब पल

स्मैकडाउन लाइव के अगले पीपीवी TLC में अब एक हफ्ते से भी कम वक्त बाकी है और इस हफ्ते का शो पीपीवी से पहले का अंतिम शो था। रविवार के लिए कई बड़े मैच बुक कर रखे है और WWE उम्मीद करेगी कि यह इवेंट सफल साबित हो। जितने भी बड़े मैच है उन्हें वो जगह मिली जो उन्हें मिलनी चाहिए, जैसा कि इस हफ्ते भी देखने को मिला। उदाहरण के तौर बैकी लिंच टॉप रोप से टेबल पर गिरि, उसके अलावा एजे स्टाइल्स ने सबके चहेते जेम्स एल्सवर्थ को स्टाइल्स क्लैश दिया था। उसके अलावा और भी कई अच्छे पल थे, लेकिन इस लिस्ट में हम उस बारे में बात नहीं करेंगे। इस लिस्ट में हम शो की उन हिस्सों पर नज़र डालेंगे जिसमें कई गलतियों के साथ कुछ खराब पल भी देखने को मिले। डीन एम्ब्रोज़ ने मेडिकल टीम को कुछ कहा था, जेबीएल को खुद को ज्यादा ही साबित करते नज़र आए और टैग टीम चैम्पियंस को इस बात से कोई मतलब नहीं था कि मॉनिटर काम कर रहा है या नहीं। आइए नज़र डालते है उन्हीं गलतियों और खराब पलों पर, जो हमें स्मैकडाउन लाइव में इस हफ्ते देखने को मिली। 1- डीन एम्ब्रोज़ का बुरा व्यवहार sd-cover-1480478165-800 एजे स्टाइल्स ने एम्ब्रोज़ असायलम में जेम्स एल्सवर्थपर हमला किया, उनकी बैक पर चेयर मारी, उसके बाद स्टील स्टेप्स पर उन्हें स्टाइल्स क्लैश दिया। उसके बाद एल्सवर्थ को मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत थी। EMT की एक टीम ने उन्हें एंबुलैंस की तरफ ले जा रही है। जेम्स के पास उनका एक दोस्त था जो उन्हें हॉस्पिटल ले जा सके। डीन एम्ब्रोज़ गलत तरीके से एंबुलैंस में घुसे और वो मेडिकल टीम के लोगों को बाहर निकलते हुए उन्हें कहा कि मैं अंदर आ रहा हूँ, मेरी राह से हट जाओ। 2- खराब भाषा sd-hot-chick-1480478704-800 स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत में एलेक्सा ब्लिस ने बैकी लिंच को टेबल के ऊपर गिरा दिया था। उन दोनों रविवार को TLC में होने वाले मैच के लिए कांट्रैक्ट साइन किया गया। बैकी टॉप रोप से ब्लिस को टेबल के ऊपर गेरने वाली थी, लेकिन अंत में वो ही गिर गई। बाद में जब बैकी को बताया गया कि अब उन दोनों का मैच एक टेबल्स मैच होगा। उसके बाद बैकी ने ब्लिस के लिए बड़ी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसको कि टीवी पर नहीं दिखा सकते। 3- टेक्निकल फोल्ट maxresdefault (1) यह देखकर किसी को भी हैरान नहीं हुई कि टैग टीम चैम्पियंस यह देख रहे थे कि रविवार को TLC में उनके विरोधी कौन होने। स्लेटर और राइनो बैकस्टेज अमेरिकन एल्फा vs रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का मैच देख रहे थे, उसी वक़्त राइनो चिप्स खाते हुए नज़र आए। टीवी देखते हुए एक दम स्क्रीन ऑफ हो गई और स्लेटर ने स्क्रीन की तरफ कुछ इशारा कर रहे थे। टीवी बंद होने के बावजूद वो स्क्रिप्ट से नहीं हटे। 4- बोच 144_SD_11292016sb_2167--0cca9c3035e2c877a96381aa05d71422 अमेरिकन एल्फा vs ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच के दौरान जेसन जॉर्डन से एक बड़ा बोच हुआ। जो कदम वो उठाने जा रहे थे, वो काफी खतरनाक था, लेकिन फिर भी उन्होंने पूरी कोशिश की और उसमें वो लगभग कामयाब भी हुए। यह बात ध्यान में रखते हुए कि एंजो अमोरे भी इस साल ऐसे ही गिरे थे, जहां उनका सिर सीधा जमीन से टकराया था। रही बात उस मैच की, तो रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ने अमेरिकन एल्फा को हराया। इसी के साथ अमेरिकन एल्फा जल्द ही टैग टीम चैम्पियन नहीं बनने वाले। 5- बदलाव 175_SD_11292016sb_2600--4022b49b057f3fed3f68f97e6879e2c8 स्मैकडाउन लाइव में इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ने अमेरिकन एल्फा को हराया और वो अब टैग टीम चैम्पियन बनने के एक कदम और करीब आ गए है। जीत के बाद जब वायट फैमिली जशन मना रही थी, तब जेबीएल ने रैंडी ऑर्टन के लिए कहा, "रैंडी को देखो, द अल्टिमेट मैनेक्विन चैलेंज।" WWE में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, ऐसे सबको पहले बार देखने को मिल चुका है। रविवार को TLC पे-पर-व्यू में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट सामना करेंगे टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हीथ स्लेटर और राइनो का, उसके अलावा पीपीवी में एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ WWE चैंपियनशिप के लिए आमने सामने होंगे और बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस विमेन्स चैंपियनशिप के लिए लड़ती दिखाई देंगी । लेखक- मिच निकलसन, अनुवादक- मयंक मेहता