Ad
अमेरिकन एल्फा vs ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच के दौरान जेसन जॉर्डन से एक बड़ा बोच हुआ। जो कदम वो उठाने जा रहे थे, वो काफी खतरनाक था, लेकिन फिर भी उन्होंने पूरी कोशिश की और उसमें वो लगभग कामयाब भी हुए। यह बात ध्यान में रखते हुए कि एंजो अमोरे भी इस साल ऐसे ही गिरे थे, जहां उनका सिर सीधा जमीन से टकराया था। रही बात उस मैच की, तो रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ने अमेरिकन एल्फा को हराया। इसी के साथ अमेरिकन एल्फा जल्द ही टैग टीम चैम्पियन नहीं बनने वाले।
Edited by Staff Editor