Ad
स्मैकडाउन लाइव में इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ने अमेरिकन एल्फा को हराया और वो अब टैग टीम चैम्पियन बनने के एक कदम और करीब आ गए है। जीत के बाद जब वायट फैमिली जशन मना रही थी, तब जेबीएल ने रैंडी ऑर्टन के लिए कहा, "रैंडी को देखो, द अल्टिमेट मैनेक्विन चैलेंज।" WWE में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, ऐसे सबको पहले बार देखने को मिल चुका है। रविवार को TLC पे-पर-व्यू में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट सामना करेंगे टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हीथ स्लेटर और राइनो का, उसके अलावा पीपीवी में एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ WWE चैंपियनशिप के लिए आमने सामने होंगे और बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस विमेन्स चैंपियनशिप के लिए लड़ती दिखाई देंगी । लेखक- मिच निकलसन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor